Smartphone Sensitive Area: स्मार्टफोन में अगर बार-बार नेटवर्क चला जाता है खास करके उस दौरान जवाब कॉल पर होते हैं तो यह समस्या आपकी वजह से भी हो सकती है. अगर आपको यह मजाक लग रहा है तो ऐसा नहीं है क्योंकि कई बार ऐसा होता है जवाब स्मार्टफोन के साथ कुछ गलतियां कर देते हैं और इसकी वजह से नेटवर्क चला जाता है. आज हम आपको ऐसे पार्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्मार्टफोन में बेहद जरूरी होते हैं और इन को टच करना आपको महंगा पड़ सकता है क्योंकि इसकी वजह से नेटवर्क चला जाता है. आज हम आपको ऐसे ही पार्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर कॉलिंग के दौरान आपको टच करने से बचना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन का रियर एरिया 


अगर आप लगातार कॉल पर बात कर रहे हैं और आपने इसका रियर एरिया पूरी तरह से कवर करके रखा हुआ है तो ऐसा करने से नेटवर्क की समस्या हो सकती है. दरअसल स्मार्टफोन का रियर एरिया नेटवर्क सिग्नल्स को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में अगर आप पिछले हिस्से को पूरी तरह से कवर कर रहे हैं और तब बात कर रहे हैं तो ऐसा ना करें.


डाउन साइड्स 


कई स्मार्टफोन ऐसे होते हैं जिनके नीचे की तरफ दोनों साइड्स पर स्मार्टफोन का एंटेना स्थित होता है और आप अगर इन्हें पकड़कर स्मार्टफोन से कॉलिंग कर रहे हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि आपके स्मार्टफोन का सिग्नल चाला जाए. ऐसे में आपको निचले हिस्से से थोड़ा ऊपर की तरफ से अपने स्मार्टफोन को पकड़ना चाहिए और इसे इस्तेमाल करना चाहिए.


टॉप लेफ्ट साइड पर 


अगर आप टॉप लेफ्ट साइड से स्मार्टफोन को पकड़ते हैं तो ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कुछ स्मार्टफोन्स के इस हिस्स्से पर एंटेना लगाया जाता है जो आपके स्मार्टफोन के नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं