Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में एक शख्स छिपकर चश्मे से तस्वीरें क्लिक करते पकड़ा गया. वो मंदिर परिसर की तस्वीरें क्लिक कर रहा था. वो जिस डिवाइस से फोटो क्लिक कर रहा था वो एक स्मार्ट ग्लास था. उस चश्मे में दो कैमरे लगे हुए थे. जब वो परिसर की छिपकर तस्वीरें क्लिक कर रहा था तो पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी और उसको पकड़ लिया गया. ताज्जुब की बात है कि वो मंदिर परिसर के सभी चेक प्वाइंट्स को पार कर गया और तस्वीरें क्लिक करने लगा. पुलिस ने पकड़कर उसको खुफिया एजेंसी को सौंप दिया है. अब खूफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही हैं. आइए जानते हैं क्या है यह स्मार्ट ग्लास और इसकी कीमत कितनी है....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है यह चश्मा?


सोशल मीडिया पर उस चश्मे की तस्वीर सामने आई है, जिससे वो शख्स फोटो क्लिक कर रहा था. चश्मे के लेफ्ट ग्लास के कॉर्नर में मेटा का साइन और रे बैन लिखा दिखाई दे रहा है. बता दें, रे बैन ने मेटा के साथ मिलकर इस ग्लास को तैयार किया है, जिसका नाम Ray-Ban Meta Wayfarer है. इस स्मार्ट ग्लास को अमेरिका सहित कई देशों में बेचा जा रहा है. 


मिलता है 12MP का कैमरा


Meta और Ray-Ban ने मिलकर बनाए गए स्मार्ट ग्लास अब और भी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं. इन ग्लासों में अब वीडियो कॉलिंग की सुविधा है. इसमें बिल्ट इन कैमरा मिलता है, जिससे आप फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है, जिससे हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं. इससे ही वीडियो कॉल भी हो सकती है.


कितनी है कीमत?


Ray-Ban Meta Wayfarer को भारत में नहीं बेचा जा रहा है. लेकिन अमेरिका में इसकी अच्छी डिमांड है. मेटा की ऑफिशियल वेबसाइट से इसको खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत अमेरिका में 299 डॉलर (करीब 25,620 रुपये) है.