नई दिल्ली : आजकल सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत लेडी पुलिस अफसर की तस्वीर वायरल हो रही है. फेसबुक और व्हाट्सएप पर तेजी से फैल रही इस तस्वीर में इस महिला को बठिंडा थाने (पंजाब) का एसएचओ बताया जा रहा है और बताया गया है कि उनका नाम हरलीन कौर हैं. उनका फोटो देखकर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 'इन्हें देखकर क्रिमिनल खुद-ब-खुद सरेंडर कर देंगे.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि एसएचओ हरलीन कौर को देखकर सरेंडर करने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'ऐसी पुलिस होगी तो हम जेल भी जाने के लिए तैयार हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं एक और एक शख्स ने लिखा है 'अगर ऐसी एसएचओ हमारे थाने में आ जाएं तो मैं 3-4 बार भी कत्ल करने तैयार हूं.' वायरल फोटो लेडी को बठिंडा थाने की एसएचओ बताया जा रहा है लेकिन उनकी हकीकत कुछ और ही है. शायद आप उनकी हकीकत नहीं जानते हो. जी न्यूज ने इस वायरल फोटो की हकीकत जाननी चाही तो सच्चाई कुछ और ही निकली.


यह भी देखें : Viral Video, इंटरनेट पर लोगों को दीवाना बना रहा 'डिंग डांग' पर इन लड़कियों का डांस


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस महिला की तस्वीर पुलिस एसएचओ की नहीं बल्कि एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा की है. एक टीवी चैनल से बातचीत में भी कायनात इस बारे में खुलासा कर चुकी हैं. कायनात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस बारे में लिखा है. उन्होंने लिखा कि फिल्म में 'हरलीन मान' मेरे करेक्टर का नाम है. उन्होंने लिखा कि मेरी फोन मेमोरी फुल हो गई है, मेरे पास देश-विदेश से तमाम मैसेज आ रहे हैं. मैं हकीकत में पुलिस अफसर नहीं हूं.


ऐसे वायरल हुई तस्वीर
कायनात अरोड़ा इन दिनों पंजाबी मूवी 'जग्गा जेउंदा है' की शूटिंग कर रही हैं. इसमें उनका किरदार एक एसएचओ का है. शूटिंग के दौरान किसी ने पुलिस की वर्दी में उनकी फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर डाल दी, जो वायरल हो रही है. इसके बाद कायनात के फोन पर लोगों के हजारों मैसेज आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें : VIRAL VIDEO, कभी इलेक्ट्रिक शेवर से दाढ़ी बनवाता स्टाइलिश बंदर देखा है?


कौन हैं हरलीन कौर
कायनात अरोड़ा ने साल 2010 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा- मीठा' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह 2013 में फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आई थीं. इसके अलावा कायनात ने मलयालम फिल्म Lailaa O Lailaa, तमिल फिल्म Mankatha और पंजाबी फिल्म Faraar में भी काम किया है. इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में 2 दिसंबर 1986 को जन्मी कायनात को चारु अरोड़ा के नाम से भी जाना जाता है.