Electricity Saving Tips: गीजर का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल बढ़ता है, जो लोगों के लिए बड़ी परेशानी होता है. लेकिन, कुछ आसान तरीकों से आप गीजर चलाने के बाद भी बिजली का बिल कम कर सकते हैं.
Trending Photos
Geyser Tips: सर्दियों में गर्म पानी से नहाना काफी आरामदायक होता है. ज्यादातर लोग कड़ाके की ठंड में नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं. यह काफी आम बात है. लेकिन, गीजर का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल बढ़ता है, जो लोगों के लिए बड़ी परेशानी होता है. लेकिन, कुछ आसान तरीकों से आप गीजर चलाने के बाद भी बिजली का बिल कम कर सकते हैं. इससे आपके पैसे कम खर्च होंगे. आइए आपको बताते हैं कि पैसे बचाने के लिए आपको क्या करना होगा.
गीजर का इस्तेमाल करते समय अपनाएं ये टिप्स
थर्मोस्टेट का सही इस्तेमाल - गीजर में लगे थर्मोस्टेट को सही तापमान पर सेट करें. ज्यादातर गीजर में थर्मोस्टेट नाम का एक डिवाइस लगा होता है, जो पानी को तय तापमान से ज्यादा गर्म नहीं होने देता. यह एक तय तापमान तक पानी को गर्म करता है और फिर बंद हो जाता है. थर्मोस्टेट बिजली बिल कम करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें - इस देश में मोटोरोला के फोन्स पर लग सकता है बैन, कंपनी को हो सकता है भारी नुकसान, जानें क्यों
जरूरत से ज्यादा न चलाएं - गीजर को जरूरत से ज्यादा चलाने से बिजली का बिल बेवजह बढ़ता है. पानी गर्म हो जाने के बाद गीजर को बंद कर दें. गीजर को जरूरत से ज्यादा देर तक न चलाएं.
गीजर का साइज - अपने परिवार के हिसाब से ही गीजर का साइज चुनें. बहुत बड़ा गीजर बेवजह बिजली खर्च करता है.
गीजर की नियमित सफाई - गीजर को नियमित रूप से साफ करें. इससे उसकी परफॉर्मेंस बढ़ती है और कम बिजली खर्च होती है.
यह भी पढ़ें - Instagram पर आया नया फीचर, आप भी बना पाएंगे साल भर की यादों का खूबसूरत रिव्यू, जानें कैसे
गीजर का इन्सुलेशन - गीजर को इन्सुलेट करें. इससे गर्मी बाहर नहीं निकलेगी और पानी जल्दी गर्म होगा.
सोलर गीजर - अगर संभव हो तो सोलर गीजर का इस्तेमाल करें. इससे बिजली का बिल काफी कम आएगा.