Dangers of AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अगर आप वरदान की तरह समझते हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद शायद आपको थोड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इस मामले में एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. चैट बॉट जिसे आजकल इस्तेमाल करके लोग कमाई कर रहे हैं और अपने दफ्तर या घरेलू कामों में मदद ले रहे हैं उस पर एक शख्स की ह्त्या करने का आरोप लग रहा है. ये मामला बेहद ही चौंकाने वाला है और आप AI चैट बॉट का इस्तेमाल करते हैं तो आज आपको भी इस बारे में जान लेना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला 


जलवायु परिवर्तन के बारे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट से बात करने के बाद बेल्जियम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. ये मामला बेहद ही खौफनाक है. आपको बता दें कि मृतक शख्स की पत्नी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार " (चैटबॉट) की वजह से ही उसके पति की मौत हुई है. 


आपको बता दें कि चैट bot को इस शख्स को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लग रहा है क्योंकि आखरी बार शख्स ने इसी से बातचीत की थी और बातचीत खत्म होने के बाद शख्स ने अपनी जान देने जैसा खतरनाक फैसला ले लिया. अभी तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों को बताया जा रहा था लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद लोगों के बीच डर का माहौल है. जानकारी के अनुसार इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले टूल का नाम एलिजा है. इसी से चैट करने के दौरान बातचीत हुई जिसके बाद शख्स ने अपनी जान देने का फैसला कर लिया. आपको बता दें कि यह चैट Bot जबरदस्त एक ऐसे सिस्टम पर आधारित है जिसे नॉनप्रॉफिट रिसर्च लैब ने तैयार किया है. चैट Bot को चाई रिसर्च के को थॉमस रियानलन और विलियम ब्यूचैम्प ने तैयार किया है.