Battlegrounds Mobile India: भारत में गेमर्स को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है क्योंकि बीजीएमआई ( Battlegrounds Mobile India ) जिसे कुछ महीने पहले बैन कर दिया गया था अब एक बार फिर से धमाकेदार वापसी कर सकता है. BGMI पॉपुलर कॉम्बैट गेम है जिसमें दुश्मनों का खात्मा किया जाता है और गेमर्स टीम बनाकर भी इस धमाकेदार गेम को खेल सकते हैं. आप यकीन नहीं मानेंगे कि BGMI का भारत में कितना जबरदस्त क्रेज है और यह क्रेज एक बार फिर से भारत में लौटने वाला है और कहा जा रहा है कि साल 2023 में BGMI की वापसी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने एंट्री कर सकता है यह गेम


जानकारी के मुताबिक अगले साल यानी 2023 के फरवरी महीने में BGMI कि भारत में धमाकेदार एंट्री हो सकती है जिसे लेकर गेमर्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल सकता है. भारत में बैन होने के बाद भी BGMI लवर्स को काफी तगड़ा झटका लगा था क्योंकि पहले जब पबजी बैन हुआ था तब भी गेमर्स के यही हाल थे और उस दौरान पबजी भी काफी पॉपुलर हो चुका था. हालांकि पबजी के बंद होने के बाद गेमर्स के लिए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को लाया गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के पब्लिशर Jio या एयरटेल हो सकते हैं.


Battlegrounds Mobile India को भारत में बैन करने के पीछे एक वजह यह भी थी कि इसे लेकर बाल अपराध के कई मामले सामने आए हैं और फिर इस गेम को बैन करने की मांग भी होने लगी थी लेकिन अब एक बार फिर से खबर मिल रही है कि यह गेम जल्द भारत में वापसी करने को तैयार है. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं जिनका खुलासा जल्द ही किया जा सकता है फिलहाल के लिए गेमर्स को काफी खुशी मिली है क्योंकि उनका चहेता गेम अब एक बार फिर से भारत में दस्तक देने को तैयार नजर आ रहा है.