नई दिल्ली. आज के समय में हमारा लगनभग हर काम ऑनलाइन या फिर किसी मोबीलइल एप के जरिए हो जाता है. इन कामों मने ऑनलाइन पेमेंट्स (Online Payments) भी शामिल है जिसके लिए पेटीएम (Paytm) और फोनपे जैसे कई सर मोबाइल एप्स का इस्तेमाल किया जाता है. पिछले कुछ समय में क्रिप्टोकरन्सी (Cryptocurrency) का नाम काफी चर्चा में रहा है और उसी से जुड़ा रहा है, बिटकॉइन्स (Bitcoins). हाल ही में भारत के पेटीएम ने बिटकॉइन्स में दिलचस्पी दिखाई है. 


अब पेटीएम पर इल सकती हैं बिटकॉइन की सेवाएं 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम के एक प्रतिनिधि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिप्टोकरन्सी और बिटकॉइन्स को लेकर यह कहा है कि कंपनी को बिटकॉइन्स से कूदी सेवाएं ऑफर करने में वैसे तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आज तक ऐसा इसलिए नहीं हुआ है क्योंकि बिटकॉइन्स से जुड़ी आशंकाओं और उसकी अविश्वसनीयता से कंपनी घबराती आई है. कंपनी के प्रतिनिधि ने यह तक कह दिया है कि अगर भारत की सरकार क्रिप्टोकरन्सी को लेकर कोई प्लान या फिर निश्चित ढांचा या कानून जारी कर देती है, कंपनी भी अपने सेक्टर में क्रिप्टोकरन्सी की सेवाओं की सुविधा देने लगेगी. 


भारत में क्रिप्टोकरन्सी की स्थिति 


आपको बता दें कि बहुत समय तक भारत में क्रिप्टोकरन्सी को बैन कर दिया गया था. भारतीय सरकार ने इस बैन को हाल ही में ही, मार्च 2020 में हटाया है. इस विषय को लेकर मार्केट और आस-पास कई सारी खबरें उड़ती रहती हैं कि जल्द ही सरकार भारत में क्रिप्टोकरन्सी को लेकर कोई कदम उठाएगी और इस लोकप्रिय क्रिप्टो ट्रेडिंग बेस को नियंत्रित करने के लिये कुछ करेगी. 


पेटीएम और क्रिप्टोकरन्सी


देखा जाए तो पेटीएम क्रिप्टोकरन्सी की सेवाओं को देने के लिए काफी कुछ कर सकता है और इस इंडस्ट्री के लिए यह एक अच्छी और काम की कंपनी हो सकती है. पेटीएम के पास हर तरह के साधन हैं जिससे वह क्रिप्टोकरन्सी की सभी सेवाओं को सपोर्ट कर सके. बिटकॉइन्स या किसी अन्य क्रिप्टोकरन्सी को एनेबल करने से लेकर क्रिप्टो इन्वेस्टरों के लिए एक नये ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को खोलने तक, यहां सब कुछ हो सकता है. 


अब देखना यह है भारतीय सरकार कब तक क्रिप्टोकरन्सी पर कोई फैसला सुनाएगा और उस हिसाब से पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म कब इस इंडस्ट्री में कदम रखेंगे और यूजर्स और निवेशकों के लिए क्रिप्टोकरन्सी की दुनिया को और सुविधाजनक बनाएंगे.