इन 5 तरीकों से बढ़ाएं स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, चलेगी सालों साल
Smartphone Battery: स्मार्टफोन की बैटरी कई बार आपको धोखा दे जाती है और ऐसा होता है स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से लेकिन कई बार बैटरी अपने आप भी ड्रेन होने लगती है और इस तरीके से आप बैटरी को बचा सकते हैं.
Smartphone Battery Boosting: आजकल लोग नया आईफोन खरीदने की जगह पर सेकंड हैंड आईफोन खरीद लेते हैं क्योंकि यह सस्ता पड़ता है और उनकी जेब पर बोझ नहीं पड़ता है. हालांकि कई बार लोग असली आईफोन के नाम पर ग्राहकों को ठग लेते हैं और उन्हें नकली आईफोन पकड़ा देते हैं लेकिन आप चाहें तो इसे आसानी से चेक कर सकते हैं.
आपको सबसे पहले स्मार्टफोन में मौजूद गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट कर देना चाहिए क्योंकि इन फाइल्स की वजह से स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है और जब यह दबाव जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है तब वह गर्म होने लगता है और फिर उसका असर बैटरी पर पड़ता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है.
आपको कभी भी स्मार्टफोन में मौजूद रिंगटोन ही सेलेक्ट करनी चाहिए क्योंकि उनकी बीट्स और उनका साउंड काफी कम रहता है और उसकी वजह से बैटरी कम खर्च होती होगी आप अगर डाउनलोड करके रिंगटोन लगाते हैं तो उसकी फ्रीक्वेंसी ज्यादा रहती है जिसमें ज्यादा बैटरी खर्च होती है.
आपको वाइब्रेशन नोटिफिकेशन से बचना चाहिए क्योंकि जितनी बार भी आपके स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन आता है तो वाइब्रेशन होने लगता है उसकी वजह से बैटरी की खबर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है और आपका स्मार्टफोन चल नहीं पाता है.
चार्जिंग के दौरान अगर आप गेमिंग करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए क्योंकि चार्जिंग के दौरान पहले से ही बैटरी थोड़ी बहुत गर्म होती रहती है लेकिन आप अगर इस दौरान गेमिंग नहीं करते हैं तो बैटरी जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकती है और आपको ऐसा करने से बचना चाहिए.
आपको म्यूजिक सुनने के लिए हमेशा हेडफोन या फिर एयर फोन का इस्तेमाल करना चाहिए इससे बैटरी की खपत काफी कम हो जाती है वही इनके बिना अगर आप म्यूजिक सुनते हैं तो बैटरी जरूरत से ज्यादा खर्च होती है.