BSNL का 108 रुपये वाला खास प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 60 दिनों तक मिलेगा 1 GB Data
Jio, Airtel और Vi को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल एक खास प्लान लेकर आया है.
नई दिल्ली: Jio, Airtel और Vi को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल (BSNL) एक खास प्लान लेकर आया है. इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि जहां दूसरी कंपनियों के प्रीपेड प्लान में आपको 28 दिन या 56 दिनों के लिए रोज 1 जीबी डेटा मिलता है, बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 60 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1 जीबी डेटा मिलेगा.
यूजर्स के लिए सबसे किफायती प्लान
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान की कीमत बाकी कंपनियों से आधी है और वैलिडिटी के मामले में भी ये यूजर्स के लिए किफायती साबित होगा. टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल इससे पहले भी ऐसे किफायती प्रीपेड प्लान लेकर आई जो सस्ते तो होते ही हैं, साथ ही इसमें कई बेनिफिट्स भी होते हैं. हालांकि यहां आपको ये भी बता दें कि बीएसएनएल का ये नया प्रीपेड प्लान केवल नए कनेक्शन के लिए ही उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: बिना नेटवर्क दूसरे नंबर पर Call कर सकेंगे iPhone और Android यूजर्स, जानें कैसे
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1 जीबी डेटा
BSNL के नए प्लान के लिए सिर्फ 108 रुपये का रीचार्ज कराना होगा और इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी. डेटा वैलिडिटी 60 दिनों तक होगी. वहीं डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद आपको इंटरनेट डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड 80Kbps की मिलेगी. इस डेटा पैक में दिल्ली और मुंबई MTNL के नेटवर्क शामिल हैं. प्रीपेड प्लान में आपको 500 SMS भी मिलेंगे.