आज के समय में मोबाइल फोन लगभग हर किसी के लिए जरूरी हो गया है. बैंकिंग, ऑनलाइन पेमेंट, मनोरंजन, टिकट बुकिंग, पढ़ाई और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कई जरूरी काम मोबाइल फोन से ही होते हैं. इन कामों को अच्छे से करने के लिए तेज और स्थिर नेटवर्क बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार नेटवर्क कमजोर हो जाता है या बार-बार बंद हो जाता है, जिससे कई दिक्कतें होती हैं. अच्छी बात ये है कि आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके मोबाइल नेटवर्क की क्वालिटी कैसी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अपने मोबाइल नेटवर्क की ताकत, जिसे सिग्नल स्ट्रेंथ भी कहते हैं, खास ऐप्स की मदद से देख सकते हैं. ओपनसिग्नल जैसे ऐप्स से आप अपने इलाके में BSNL, Jio, Airtel या Vodafone Idea जैसे अलग-अलग नेटवर्क कितने अच्छे चल रहे हैं, ये पता लगा सकते हैं.


ओपनसिग्नल ऐप से दिखेगा सबकुछ


ओपनसिग्नल ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने और सेटअप करने के बाद आप नेटवर्क की स्पीड देख सकते हैं, पता लगा सकते हैं कि नेटवर्क है या नहीं, आपके इलाके में कौन-कौन से सिम नेटवर्क मिल रहे हैं और मोबाइल सिग्नल कहां से आ रहा है. आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके इलाके में अलग-अलग कंपनियों के नेटवर्क सिग्नल कितने अच्छे हैं.


इसके अलावा, ये ऐप आपके इलाके का नक्शा भी दिखाता है, जिसमें हरे रंग के गोले से पता चलता है कि नेटवर्क मिल रहा है या नहीं. ओपनसिग्नल के "ऑल ऑपरेटर" ऑप्शन से आप Jio, Airtel, BSNL और VI के नेटवर्क आसानी से देख सकते हैं. अगर आप नया सिम कार्ड लेना चाहते हैं तो इस ऐप से आपको पता चल जाएगा कि किस कंपनी का नेटवर्क आपके इलाके में अच्छा है.


कैसे करें चेक?


स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर ओपनसिग्नल ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.
स्टेप 2: ऐप को सेटअप करें.
स्टेप 3: BSNL का 4G सिग्नल देखने के लिए, ऐप के होम स्क्रीन पर नीचे वाले मेनू में पिन वाले तीर पर क्लिक करें.
स्टेप 4: ऊपर वाले मेनू में BSNL चुनें और 'टाइप' कॉलम में 4G चुनें.
स्टेप 5: नक्शे पर हरे रंग के गोले अच्छे सिग्नल को और लाल रंग के गोले कमजोर सिग्नल को दिखाएंगे। साथ ही, ये आपको आपकी लोकेशन पर डाउनलोड, अपलोड और लेटेंसी भी बताएगा.