BSNL के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही 5G नेटवर्क भारत में शुरू हो जाएगा. सरकार इस पर काम कर रही है और BSNL भी देश के अलग-अलग जगहों पर 5G टावर लगा रहा है. अब जल्द ही आप बहुत तेज इंटरनेट स्पीड का मज़ा ले पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है BSNL का अलग प्लान?


BSNL जल्द ही 5G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कंपनी पूरे देश में 1876 नए टावर लगाएगी. कंपनियों को इन टावरों को लगाने के लिए टेंडर देना होगा. ये टेंडर 22 नवंबर तक जमा कराए जा सकते हैं. इस तरह BSNL अपने ग्राहकों को बहुत ही तेज इंटरनेट दे पाएगा.


इस शहर में सबसे पहले शुरू होगी सर्विस


BSNL का लक्ष्य दिल्ली में 5G सेवाएं शुरू करना है. बसे पहले, ये सेवा मिन्टो रोड, चाणक्यपुरी, और कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में शुरू होगी. ये सेवा अगले साल मकर संक्रांति के आसपास शुरू हो सकती है. BSNL दूसरे कंपनियों के साथ मिलकर लोगों को 5G की सुविधा देगा। इस सेवा में दो तरह के प्रदाता होंगे: एक प्राथमिक 5G-एज-ए-सर्विस प्रदाता और एक माध्यमिक 5GaaS प्रदाता.


BSNL 5G से क्या हैं उम्मीदें?


अपने 5G रोलआउट के साथ, BSNL का लक्ष्य शुरू में 100,000 ग्राहकों को सपोर्ट देना है. इस नेटवर्क से आप बहुत तेज़ इंटरनेट स्पीड का मज़ा ले पाएंगे. आप वीडियो कॉल कर पाएंगे, बहुत तेज़ी से डेटा डाउनलोड और अपलोड कर पाएंगे. ये नेटवर्क 3.5 GHz बैंड पर काम करेगा, जो बहुत ही तेज है.


BSNL ने 5G नेटवर्क को जल्दी से शुरू करने के लिए दो बड़ी कंपनियों, Tata Consultancy Services (TCS) और ITI Limited के साथ मिलकर काम कर रहा है. इस काम के लिए लगभग 19,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. एक अच्छी बात ये है कि BSNL के पुराने 4G टावरों को 5G टावर में आसानी से बदला जा सकता है. इससे 5G नेटवर्क जल्दी से शुरू हो जाएगा.