BSNL ने एक और राज्य में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित IFTV सेवा शुरू कर दी है, अब आप बिना किसी सेट-टॉप बॉक्स के 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में देख सकते हैं. BSNL का कहना है कि ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए आप HD क्वालिटी में लाइव टीवी चैनल देख सकेंगे. अगर आपके पास पुराना LCD या LED टीवी है, तो आप उसमें भी आसानी से Fire Stick लगाकर BSNL की IFTV सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात में शुरू हुई सर्विस


BSNL ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उन्होंने अपनी IFTV सेवा गुजरात में भी शुरू कर दी है. इससे पहले यह सेवा मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में शुरू की गई थी, पंजाब में BSNL ने इस पहल के लिए Skypro के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने इस सेवा की घोषणा पिछले साल आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में की थी. इसके अलावा, BSNL ने हाल ही में पुदुचेरी में अपनी डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सेवा, जिसे BiTV के नाम से जाना जाता है, लॉन्च की है. इस सेवा के माध्यम से मोबाइल यूजर्स 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल मुफ्त में देख सकते हैं.


टेलीकॉम कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, IFTV सेवा सीमलेस कनेक्टिविटी और डिजिटल मनोरंजन प्रदान करती है. यह भारत की पहली फाइबर-आधारित इंटरनेट टीवी सेवा है, जिससे यूजर्स 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम पे-टीवी कंटेंट बिना किसी रुकावट के क्रिस्टल क्लियर क्वालिटी में देख सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि BSNL Bharat Fiber यूजर्स इस IFTV सेवा का बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लाभ उठा सकते हैं.


BSNL ने इस साल पूरे देश में अपनी 4G और 5G सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी पूरे देश में 100,000 से अधिक नए मोबाइल टावर लगा रही है, जिनमें से 60,000 से अधिक टावर पहले ही लगा दिए गए हैं. इसके अलावा, BSNL 15 जनवरी से अपनी 3G सेवा बंद कर देगी. इसका मतलब यह है कि 15 जनवरी के बाद यूजर्स 3G नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि कंपनी इन टावरों को 4G में अपग्रेड कर रही है.