BSNL की नई Cinema Plus सर्विस Launch, जानें क्या हैं इसके Benefits
BSNL ने YuppTV के साथ साझेदारी में BSNL Cinema Plus सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस को लेने वाले बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को SonyLIV Special, Voot Select, YuppTV Premium और Zee5 Premium जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. यह सर्विस YuppTV Scope के माध्यम से उपलब्ध है, जो एक सब्सक्रिप्शन में कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देता है.
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब किसी भी मामले में प्राइवेट कंपनियों से पीछे नहीं रहना चाहती. कंपनी ने हाल ही में नई BSNL Cinema Plus सर्विस लॉन्च की है. खास OTT प्लेटफॉर्म के लिए तैयार इस सर्विस से यूजर्स को बेहतर मनोरंजन कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा. बताते चलें कि जियो और एयरटेल पहले से ही अपना OTT प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट brg.in के मुताबिक BSNL Cinema Plus सर्विस में यूजर्स सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन से SonyLIV और Voot Select समेत कई OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा ले सकते हैं. बीएसएनएल का दावा है कि BSNL Cinema Plus service में 300 से ज्यादा TV चैनल्स और 8 हजार से ज्यादा फिल्में हैं.
फिलहाल 129 रुपये है कीमत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक BSNL की इस बंडल सर्विस की कीमत 199 रुपये प्रति माह है. हालांकि, अभी इसे 129 रुपये प्रति माह की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर दिया जा रहा है. यह इंट्रोडक्टरी प्राइस शुरुआती तीन महीने के लिए है.
कौन से पॉपुलर OTT चैनल मिलेंगे
रिपोर्ट के अनुसार BSNL ने YuppTV के साथ साझेदारी में BSNL Cinema Plus सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस को लेने वाले बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को SonyLIV Special, Voot Select, YuppTV Premium और Zee5 Premium जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. यह सर्विस YuppTV Scope के माध्यम से उपलब्ध है, जो एक सब्सक्रिप्शन में कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देता है.
BSNL Cinema Plus service को सब्सक्राइब करने वाले बीएसएनएल यूजर्स अपने कम्प्यूटर, मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर वेब कॉन्टेंट देख सकते हैं. इसमें पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशन्स और कॉन्टेंट एग्रीगेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या FAU-G है PUBG का Alternative? जानें Game खेलने के बाद यूजर्स के रिएक्शंस
फिल्में और स्पोर्ट्स समेत कई तरह के कॉन्टेंट
BSNL सिनेमा प्लस सर्विस में मूवीज, शो, स्पोर्ट्स, म्यूजिक और किड्स कॉन्टेंट मिलेंगे. इसमें Zee5 और Voot जैसे प्लेटफॉर्म्स से आप लाइव टीवी चैनल्स और ओरिजनल शोज भी देख सकते हैं.
VIDEO