नई दिल्ली. देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो जहां प्राइवेट कंपनियों में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के नाम लिए जाएंगे वहीं सरकारी कंपनियों में बीएसएनएल का नाम लिया जाएगा. बीएसएनएल इकलौती ऐसी सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जो सभी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देती है. आज हम बीएसएनएल के एक ऐसे प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं जिसमें मिलने वाले बेनिफिट्स और किसी कंपनी के प्लान में नहीं मिलते हैं.


BSNL के प्लान ने की बाकी कंपनियों की छुट्टी  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम बीएसएनएल के एक ऐसे प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं जिसमें बाकी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट्स मिलते हैं. बीएसएनएल वैसे तो कई सारे प्रीपेड प्लान ऑफर करता है लेकिन आज हम इस कंपनी के उस प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं जो एक साल से भी ज्यादा के लिए फायदे देता है.


जियो, एयरटेल, वीआई- किसी के पास नहीं है ऐसा प्लान


आपको बता दें, जियो, एयरटेल और वीआई, कोई भी कंपनी 365 दिनों या फिर एक साल से ज्यादा के लिए बेनिफिट्स नहीं देती है. इसका मतलब यह हुआ कि इन तीनों कंपनियों के सबसे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान एक साल के लिए मान्य हैं. जबकि, बीएसएनएल का एक प्लान ऐसा है जो 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. आइए इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जनते हैं.


बीएसएनएल का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान


अगर आप सोच रहे हैं कि बीएसएनएल का कौन सा प्लान 425 दिनों की वैधता के सतह आता है तो हम आपको बता दें कि हम कंपनी के 2,399 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी लेकिन अगर एक दिन में आपने 3GB इंटरनेट का इस्तेमाल कर लिया है, तो इंटरनेट की स्पीड को कम करके 80Kbps कर दिया जाएगा. साथ ही, इस प्लान में आपको हर दिन के लिए 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. एडिश्नल बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको 425 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स का ऐक्सेस और ऐरॉस नॉव का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.


आपको बता दें कि आम तौर पर, बीएसएनएल का यह प्लान भी केवल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी को 60 दिनों से बढ़ा दिया है. ये बदलाव प्रोमोशनल है इसलिए कुछ ही समय के लिए किया गया है.