BSNL Best Prepaid Plans under Rs 100: देश की सभी प्राइवेट और सरकारी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को ऐसे प्लान्स देने की कोशिश करती हैं जो बेहद किफायती हों यानी कम कीमत में कमाल के बेनिफिट्स ऑफर कर सकें. ऐसे में, सभी कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) जैसी प्राइवेट कंपनियों के छक्के छुड़ाने के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के पास तीन ऐसे प्लान्स हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है. इनमें से एक प्लान में तो बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 5 रुपये में हर दिन 2GB डेटा दे रहा है. आइए इन प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSNL 5 रुपये में दे रहा 2GB डेली डेटा!


सबसे पहले हम बीएसएनएल के उस प्लान की बात कर रहे हैं, जिसमें यूजर्स को महज 5 रुपये में हर दिन 2GB डेटा दिया जा रहा है. दरअसल ये प्लान 97 रुपये है, इसमें 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है और इसकी वैलिडिटी 18 दिनों की है. इस हिसाब से आपको हर दिन 2GB डेटा केवल 5 रुपये में मिल रहे हैं. ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है और इसमें लोकधुन कंटेन्ट का बेनिफिट भी दिया जाता है. 


BSNL का 87 रुपये वाला प्लान 


100 रुपये से कम वाले तीन प्लान्स में से ये प्लान सबसे सस्ता है और इसकी कीमत 87 रुपये है. इस प्लान के तहत बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स को 14 दिनों के लिए 1GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के बेनिफिट्स दे रहा है. ये प्लान हर दिन के लिए 100 एसएमएस और गेम्स की सुविधा के सात भी आते हैं. 


BSNL का 99 रुपये वाला प्लान 


अब हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल (BSNL) के सबसे महंगे 100 रुपये से कम वाले प्लान की, जिसकी कीमत 99 रुपये है. जो यूजर बीएसएनएल के इस प्लान को खरीदता है उसे 97 रुपये वाले प्लान की तरफ 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान में आप अपनी पसंद की कॉलरट्यून भी सेट कर सकते हैं लेकिन इसमें डेटा और एसएमएस के बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं.   


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.