क्या आप भी करना चाहते हैं अपने फोन नंबर को Port? इस तरह घर बैठे चुटकियों में करें MNP
अगर आप अपने नेटवर्क से परेशान हैं और नेटवर्क बदलना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके आप घर बैठे ही अपना नंबर अपनी पसंद की टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करा पाएंगे. आइए जानें कैसे...
नई दिल्ली. जितना बड़ा स्मार्टफोन्स का मार्केट है, उतना ही बड़ा मार्केट है टेलीकॉम कंपनियों का. आज देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में यह लड़ाई चलती रहती है कि कौनसी कंपनी कितने ग्राहकों को अपना नेटवर्क दिला पाएगी और नंबर एक का स्थान ग्रहण कर पाएगी. ग्राहकों को अक्सर किसी एक नेटवर्क में सिग्नल की दिक्कतें या धीमे इंटरनेट की परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बयार ग्राहक के मन में यह बात आती है कि वह अपना नंबर एक टेलीकॉम कंपनी से दूसरी टेलीकॉम कंपनी में ट्रांसफर कर सकें लेकिन यह सोचकर कि इसकी प्रक्रिया काफी लंबी और झंझटी होगी, वह इस आइडिया को अपने मन से ड्रॉप कर देते हैं. आइए हम आपको मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने का एक सरल तरीका बताते हैं...
क्या है MNC
एमएनसी यानी मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी वो प्रक्रिया है जिससे आप अपने फोन का नेटवरोक बदल सकते हैं। अर्थात, अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और आप एयरटेल से अपने नंबर को जियो या वोडाफोन आइडिया में पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको एमएनसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी के फायदे
अगर आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को बदलते हैं तो ऐसा करते समय आपको अपने मोबाइल नंबर को बदलने की जरूरत नहीं होगी. मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी का सबसे बड़ा फायदा यही है कि टेलीकॉम कंपनी में भले ही बदलाव हो, आपका फोन नंबर वही रहेगा, कंपनी के हिसाब से उसमें कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही, प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के ग्राहक अपने सिम को अपनी पसंद की टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करा सकते हैं.
घर बैठे कैसे करें नंबर को पोर्ट
अपने फोन के टेक्स्ट एसएमएस का ऑप्शन को चुनकर एन नया एसएमएस टाइप करें. एसएमएस में लिखें PORT, फिर एक स्पेस देकर इस नंबर को लिखें जिसे आप पोर्ट कराना चाहते हैं और फिर इस मैसेज को 1900 पर भेज दें. जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे, 1901 से आपको एक एसएमएस आएगा. इस एसएमएस में 8 अंकों का एक यूनीक कोड होगा जिसे पोर्टिंग कोड या यूपीसी कहते हैं. दो अंग्रेजी के अक्षर और छह नंबरों का यह कोड केवल कुछ ही दिनों के लिए मान्य रहता है. इस कोड को लेकर अपनी पसंद की टेलीकॉम कंपनी के नजदीकी आउटलेट या स्टोर में जाएं. वहां एमएनसी के लिए एक फॉर्म भरें और आपको उस कंपनी का सिम मिल जाएगा. आपको बता दें कि कुछ टेलीकॉम कंपनियां यह सुविधा भी घर पर देती हैं अर्थात आपका सिम आपके घर पर डिलिवर कर देती हैं.