Things to Check Before Using Geyser: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर घरों में गीजर का यूज किया जाता है. ऐसे में लोगों ने नया गीजर खरीदना या पुराने गीजर की रिपेयरिंग करानी शुरू कर दी है. आमतौर पर गीजर को बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है और यह लोगों को गर्म पानी तुरंत उपलब्ध करा देता है. लेकिन, गीजर का यूज करने से पहले आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. इससे आप पूरे सीजन भर बिना किसी परेशानी के गर्म पानी का आनंद ले सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गीजर का यूज करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें


गीजर का इंस्टॉलेशन - गीजर को एक अच्छे प्लंबर से ही इंस्टॉल कराएं. इसको खुद न इंस्टॉल करें. गलत इंस्टॉलेशनसे लीकेज या अन्य समस्याएं हो सकती हैं.
पानी का प्रेशर - गीजर को हमेशा सही पानी के प्रेशर पर चलाएं. बहुत ज्यादा या बहुत कम प्रेशर से गीजर खराब हो सकता है.


यह भी पढ़ें - Apple कैंसिल कर सकता है अपना स्मार्ट रिंग प्रोजेक्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान


तारों की जांच - समय-समय पर गीजर के तारों की जांच करें. खराब तारों से शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है.
थर्मोस्टैट - थर्मोस्टैट को सही तापमान पर सेट करें. बहुत ज्यादा टेम्प्रेचर पर पानी गर्म होने से जलने का खतरा रहता है.
गीजर की सफाई - समय-समय पर गीजर को साफ करते रहें. गंदगी से गीजर की परफॉर्मेंस कम हो सकती है.
वेंटिलेशन - गीजर को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां पर्याप्त वेंटिलेशन हो. इससे गीजर की परफॉर्मेंस अच्छी रहती है.


यह भी पढ़ें - दिवाली पर दोस्तों को गिफ्ट करें ये Tech Gadgets, त्योहार पर खिल जाएंगे चेहरे


रेगुलर सर्विसिंग - साल में कम से कम एक बार गीजर की सर्विसिंग जरूर करवाएं. इससे गीजर की लाइफ बढ़ती है और यह लंबे समय तक चलता है.
बच्चों की पहुंच से दूर - गीजर को बच्चों की पहुंच से दूर रखें.