बारिश में आती है कपड़ों से बदबू? वॉशिंग मशीन में डाल दें किचन की ये 2 चीजें; जल्दी सूखकर महक उठेंगे
Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन में धोने के बाद भी कपड़ों से महक आने लगती है? आप आसानी से बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना है. बस किचन की दो चीजों से आपका काम आसान हो जाएगा.
How To Clean Washing Machine: बारिश के दौरान कपड़े सुखाना काफी मुश्किल टास्क हो जाता है. इसके अलावा बारिश के दौरान धुले हुए कपड़ों से महक भी आने लगती है. क्योंकि कपड़ों को पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती और बदबू रह जाती है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप वॉशिंग मशीन में दो चीजें डालकर इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. इससे कपड़ों की बदबू चली जाएगी. बारिश के दौरान भी कपड़े महक उठेंगे.
तुरंत ढक्कन न लगाएं
वॉशिंग मशीन जल्दी कपड़े धो सकती है, इसके अलावा कपड़ों से अच्छी स्मेल आने लगती है. लेकिन अगर आप कपड़े धुलने के तुरंत बाद ढक्कन से बंद कर देंगे तो नमी के कारण बदबू आने लगती है. आप आसानी से बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना है. बस किचन की दो चीजों से आपका काम आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- कैसे बनती है वॉशिंग मशीन? यहां देख लीजिए
क्या हैं किचन की ये दो चीजें?
मशीन को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी वॉशिंग मशीन चमकदार और सुगंधित होने लग जाएगी. सबसे पहले कटोरे में ¼ कप बेकिंग सोडा और ¼ कप पानी मिलाएं. इसको घोलने के बाद वॉशिंग मशीन में डाल दें और रेगुलर साइकल पर चलाएं. लेकिन उसमें कोई कपड़ा नहीं होना चाहिए. यह हेल्थ के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- दिन में कितनी बार चलानी चाहिए वॉशिंग मशीन? यहां जानिए
एक साइकल घूमने के बाद चेक करें कि वॉशिंग मशीन क्लीन हुई है या नहीं. अगर पूरी तरह से क्लीन हो गई है तो ड्रेन कर दें और पानी डालकर अच्छे से साफ कर लें. ऐसा करने से वॉशिंग मशीन की सारी गंदगी साफ हो जाएगी और नमी भी पूरी तरह चली जाएगी. कुछ देर ओपन रखकर सुखा ले और फिर ढक्कन लगा दें. बाद में ढक्कन खोलने के बाद आपको मशीन से बदबू आना बंद हो जाएगी.