कनाडा में कुछ बड़ी न्यूज मीडिया कंपनियों ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI पर मुकदमा दायर किया है. न्यूज कंपनियों का आरोप है कि OpenAI ने उनके न्यूज आर्टिकल्स को बिना अनुमति के अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी सॉफ्टेवयर को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किया. इनमें द ग्लोब एंड मेल, द कैनेडियन प्रेस, पोस्टमीडिया, मेट्रोलैंड, द टोरंटो स्टार और सीबीसी/रेडियो-कनाडा का नाम शामिल है. कंपनियों का कहना है कि ओपनएआई ने इस इस्तेमाल के लिए कोई भुगतान नहीं किया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनियां क्यों नाराज हैं?
न्यूज कंपनियों का कहना है कि ओपनएआई ने उनकी बिना इजाजत के उनकी लिखे हुए कंटेंट का इस्तेमाल किया है. न्यूज कंपनियों का कहना है कि OpenAI ने उनके काम का गलत इस्तेमाल किया है और इससे उन्हें नुकसान हुआ है. वे चाहते हैं कि कोर्ट OpenAI को रोक दे और उन्हें नुकसान की भरपाई करे. 


OpenAI ने मुकदमे के बारे में क्या कहा
मुकदमे के जवाब में ओपनएआई ने कहा कि उसके एआई मॉडल ChatGPT पब्लिकली उपलब्ध डेटा पर प्रशिक्षित किया गया है. इस डेटा का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट कानूनों के अंतर्गत आता है. कंपनी ने यह भी कहा कि उनकी प्रैक्टिस कंटेंट क्रिएटर्स के लिए निष्पक्ष हैं और स्थापित कानूनी सिद्धांतों के मुताबिक हैं. 


यह भी पढ़ें - कोर्ट ने लगाई Google को फटकार, बात न मानने पर सीईओ को जारी किया नोटिस, यूट्यूब वीडियो से जुड़ा है मामला


 


एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को ईमेल के माध्यम से कहा कि "हम समाचार पब्लिशर्स के साथ मिलकर काम करते हैं, जिसमें ChatGPT सर्च में उनके कंटेंट का प्रदर्शन, श्रेय और लिंक शामिल हैं. साथ ही आसान तरीके प्रदान करते हैं कि वे चाहें तो ऑप्ट-आउट कर सकते हैं."


यह भी पढ़ें - दिसंबर 2024 में लॉन्च होंगे ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स, फोन खरीदने का है प्लान तो जानें लिस्ट


 


पहला मामला नहीं 
यह कोई पहला मामला नहीं है जब AI कंपनी पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. कई अन्य कंपनियों के खिलाफ भी इस तरह के मुकदमे चल रहे हैं. इससे पहले भी ओपनएआई के खिलाफ ऐसे ही मुकदमे दायर किए गए हैं. लेकिन अदालत ने कुछ मामलों में ओपनएआई के पक्ष में फैसला दिया है.