COVID के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन मामले में बढ़ोतरी देखी गई है. वायरस के फैसले की खबरें आने लगी हैं. मामले बढ़ने के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है. आपको अपने सर्टिफिकेट को अपने पास रखना चाहिए, जैसे आप अपने अन्य दस्तावेज़ों को रखते हैं, क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है. अगर आपके पास कोविड सर्टिफिकेट नहीं है तो इसको आसानी से अपने डिवाइस या Digilocker में भी सेव कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे डाउनलोड करें Covid Certificate-


- आपको COWIN के वेब पोर्टल www.cowin.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर, रजिस्टर/साइन इन पर क्लिक करें.
- एक लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर नीचे Get OTP पर क्लिक करें और जो OTP आएगा उसे दर्ज करें
- इसके बाद आपके सामने आपकी वैक्सीनेशन से संबंधित डेटा आएगा. आपकी वैक्सीनेशन की जानकारी जैसे कि आपने कौन-सी वैक्सीन लगवाई है, आपके पास कितनी डोज़ेस हैं आदि सामने आएगी.
- Dose 2 के बाद, आपको Certificate विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प दिखाए जाएंगे.
- पहला विकल्प Download होगा जिसके जरिए आपको Certificate अपनी डिवाइस में डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
- दूसरा विकल्प Save To Digilocker होगा, जिसके जरिए आप अपने Certificate को अपने Digilocker में सुरक्षित रूप से सहेज सकते हैं.


CoWIN से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से आप अपने वैक्सीनेशन की स्थिति की जांच में मदद प्राप्त कर सकते हैं। यह खासतौर से जब आप ट्रैवल कर रहे हों तो अत्यंत उपयोगी होता है। यदि आप अपना CoWIN सर्टिफिकेट आधार कार्ड के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके पास Digilocker ऐप होना आवश्यक होता है। इसके लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:


- अपने डिवाइस पर Google Play Store या Apple Play Store से Digilocker ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
- Digilocker में अपनी पंजीकरण करें और अपने आधार कार्ड के डिटेल्स को जोड़ें.
- Digilocker में सर्टिफिकेट जोड़ने के लिए "Upload Document" विकल्प का चयन करें और अपना CoWIN सर्टिफिकेट अपलोड करें.
- सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक अपलोड होने के बाद, आप अपने Digilocker ऐप में अपना सर्टिफिकेट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.