Bomb Attack on AJSU Candidate: अजहर इस्लाम बरहरवा में जनसंपर्क अभियान खत्म करके कोटालपोखर लौट रहे थे. विजयपुर ब्रिज के पास उनकी गाड़ी पर बम फेंके गए और पत्थर मारे गए. सौभाग्य से वे सुरक्षित बच गए. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
Trending Photos
पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर बम और पत्थरों से जानलेवा हमला हुआ. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना बीती शाम बरहरवा से कोटालपोखर लौटते समय विजयपुर ब्रिज के पास घटी, जब अजहर इस्लाम की गाड़ी पर बम फेंके गए. इस हमले में अजहर इस्लाम बाल-बाल बच गए, हालांकि उनकी गाड़ी को मामूली क्षति पहुंची.
अजहर ने विपक्ष को बताया हटना का कारण
इस घटना को लेकर विपक्ष पर अजहर इस्लाम ने निशाना साधने का काम किया. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया, जो बेहद दुखद और चिंताजनक है. विपक्ष हार के डर से बौखलाकर ऐसी साजिशें रच रहा है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यह विपक्ष की हताशा का परिणाम है. जब ताकत लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की होनी चाहिए, तो ये लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं. इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं और इसका खामियाजा विपक्ष को हार के रूप में भुगतना पड़ेगा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि अजहर इस्लाम बरहरवा में जनसंपर्क अभियान समाप्त कर कोटालपोखर लौट रहे थे. विजयपुर ब्रिज के पास उनकी गाड़ी को निशाना बनाकर बम फेंके गए और पत्थर बरसाए गए. हालांकि, सुरक्षा कारणों से वे सुरक्षित बच निकले. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
विपक्ष पर गंभीर आरोप
अजहर इस्लाम ने कहा कि यह हमला विपक्ष की हताशा और बौखलाहट को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार चुनाव लड़ रहा हूं और विपक्ष इस कदर घबरा गया है कि मेरी जान लेने पर उतारू हो गया है. उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह बंगाल है? क्या झारखंड में लोकतंत्र का यही मतलब है? मैं हेमंत सरकार से पूछना चाहता हूं कि इस तरह की घटनाओं को कैसे नजरअंदाज किया जा रहा है.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है. मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान करने के लिए टीम तैनात कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. एनडीए ने विपक्ष पर साजिश के आरोप लगाए हैं, वहीं विपक्ष ने इन आरोपों को खारिज किया है. अजहर इस्लाम ने जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र में विश्वास बनाए रखें और अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें. साथ ही यह घटना चुनावी हिंसा और लोकतंत्र की सुरक्षा पर नए सवाल खड़े कर रही है. पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं.
इनपुट- सोहन प्रमाणिक
ये भी पढ़िए- Bihar News: अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आर्मी भर्ती रद्द, अब 28 नवंबर को होगी बहाली