नई दिल्लीः कोरोना काल में बड़ी कंपनियों से कर्मचारियों को निकालने का क्रम जारी है. मंगलवार को दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन ने 900 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह दुनियाभर में अपने 960 यानी 6 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए लिया फैसला 
कंपनी ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते उसके  रिक्रूटमेंट प्रोडक्ट्स की मांग में कमी आई है. इसलिए उसे कर्मचारियों के निकालने का फैसला लेना पड़ रहा है. LinkedIn का इस्तेमाल कंपनियां कर्मचारियों की तलाश करने और कर्मचारी नई नौकरी के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते रहे हैं. बीते कई सालों में प्रोफेशनल सर्किल में LinkedIn को खासी लोकप्रियता हासिल हुई है.


मिलेगी 10 सप्ताह की सैलरी
कैलिफोर्निया स्थित कंपनी का कहना है कि पूरे विश्व में LinkedIn में कार्यरत सेल्स और हायरिंग डिविजन से जुड़े लोगों की छंटनी की जाएगी. LinkedIn ने अपनी की वेबसाइट पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. LinkedIn के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रयान रॉसलान्सकी (Ryan Roslansky) ने कहा कि नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को 10 सप्ताह की सैलरी का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा अमेरिका में स्थित कर्मचारियों को 2020 के अंत तक Health Insurance  की सुविधा रहेगी.


रयान रॉसलान्सकी ने कहा कि उत्तरी अमेरिका, ब्राजील में प्रभावित कर्मचारी और APAC (एशिया-प्रशांत) के कुछ हिस्से के कर्मचारी 21 अगस्त तक कंपनी के साथ काम करेंगे, जबकि दुबई में प्रभावित कर्मचारी 29 सितंबर तक कंपनी के साथ रहेंगे. कंपनी ने आयरलैंड, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के कर्मचारियों के साथ उनकी भूमिकाओं के संभावित प्रभावों के बारे में बातचीत शुरू कर दी है, और कंपनी स्थानीय स्तर पर प्रक्रिया के माध्यम से काम करना जारी रखेगी.


यह भी पढ़ेंः 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार, देश के 25,000 किसानों को होगा फायदा, जानें नई योजना


ये भी देखें---