Ram Mandir Live Aarti Doordarshan: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रोजाना होने वाली रामलला की सुबह की आरती का अब आप घर बैठे सीधा प्रसारण देख सकेंगे. जी हां, दूरदर्शन ने ये खुशखबरी राम भक्तों के लिए दी है. दूरदर्शन ने बताया है कि रोज सुबह साढ़े 6 बजे से DD National पर राम मंदिर आरती का लाइव टेलीकास्ट करेगा. दूरदर्शन ने ये फैसला हाल ही में बने राम मंदिर के दर्शन के लिए दूर-दूर से न आ पाने वाले भक्तों को ध्यान में रखकर किया है. दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी ये आरती देखी जा सकेगी. दूरदर्शन में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदिर परिसर में तैनात होगा क्रू


राम मंदिर ट्रस्ट की अनुमति के बाद ही दूरदर्शन ने ये प्रसारण शुरू करने का फैसला लिया है. फिलहाल, कुछ महीनों तक दूरदर्शन "मंगला आरती" का ही प्रसारण करेगा, उसके बाद आगे क्या होगा इसका फैसला राम मंदिर ट्रस्ट करेगा. राम मंदिर में होने वाली आरती को टेलीकास्ट करने के लिए डीडी नेशनल अपने दो से तीन लोगों का क्रू को मंदिर परिसर में तैनात करेगा. 


राम मंदिर में एक दिन में कितनी आरती होती हैं


अयोध्या राम मंदिर में एक दिन में छह आरतियां होती हैं. इनमें मंगला आरती (4:30 AM), श्रृंगार आरती (6:30 AM), राजभोग आरती (12 PM), उठापन आरती (2 PM), संध्या आरती (7 PM) और शयन आरती (10 PM) शामिल हैं.


मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए जानकारी देते हुए ट्रस्ट का कहना है कि "मंगला आरती (4 AM), श्रृंगार आरती (6:15 AM) और शयन आरती (10 PM) के लिए सिर्फ एंट्री पास लेकर ही दर्शन किया जा सकता है. बाकी आरतियों के लिए किसी भी तरह का पास जरूरी नहीं है."


दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सलाह देते हुए मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि वे अपने मोबाइल फोन, जूते, पर्स और दूसरी निजी चीजें मंदिर परिसर के बाहर ही रख दें ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो और उनका समय भी बचे. साथ ही ट्रस्ट ने ये भी कहा है कि भक्त फूल, माला या प्रसाद न लाएं.