नई दिल्लीः देश की सबसे पुरानी डीटीएच कंपनी डिश टीवी (Dish TV) ने हाल ही में एक नया ऑफर निकाला है. इस ऑफर का फायदा हालांकि उन लोगों को ही मिलेगा, जो डीटीएच का नया कनेक्शन लेंगे. इस ऑफर के तहत उनको 2 हजार रुपये के कूपन मिलेंगे. हालांकि ऑफर कंपनी के केवल तीन तरह के प्लान पर उपलब्ध हैं और उनको एक ही तरह का सेटटॉप बॉक्स खरीदना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खरीदना होगा DishNXT HD कनेक्शन
ग्राहकों को DishNXT HD का नया कनेक्शन खरीदना होगा. जो कूपन ग्राहकों को मिलेंगे वे कूपनपूनिया द्वारा संचालित होंगे, जो सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन कूपन साइटों में से एक है. लेकिन यह ऑफर यहीं समाप्त नहीं होता है, जीवन भर की वारंटी भी है जो ग्राहक को दिए गए सेट-टॉप बॉक्स पर लागू होगी, अगर ग्राहक अपने एसटीबी को नियमित रूप से रिचार्ज कराता रहेगा. कनेक्शन लेने पर फ्री डिलीवरी, इंस्टॉलेशन और डेमो भी शामिल है.


इन तीन पैक पर लागू है स्कीम
तीन पैक जिन पर ये स्कीम लागू हैं, वे हैं- पहला 1 महीने के लिए 'सुपर फैमिली एचडी' पैक, जिसकी कीमत ग्राहक को 1,590 रुपये होगी. अन्य दो तीन महीनों के लिए 'स्वागत एचडी' पैक (लागत 1,949 रुपये) और छह महीने के लिए 'स्वागत एचडी' पैक (लागत 2,649 रुपये) हैं.


उपलब्ध सभी योजनाएं सीमित समय की पेशकश अवधि के तहत हैं. इसके साथ ही, कूपन ऑफर के नियमों और शर्तों के अनुसार, उन्हें ऑपरेटर द्वारा किसी भी समय बिना किसी कारण के हटाया जा सकता है. DishNXT HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत आमतौर पर 1,590 रुपये है. एक और बात जो ऑफर के नियमों और शर्तों में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है, वह यह है कि कूपन को वेबसाइट पर पहले से ही आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से लाइव ऑफर पर लागू नहीं किया जा सकता है और उन्हें भी स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है.


यह भी पढ़ेंः टेलीकॉम कंपनियों को AGR मामले में बड़ी राहत, देखिए सुप्रीम कोर्ट ने कितनी बढ़ाई मोहलत


ये भी देखें---