Trump के प्रेसिडेंट बनने से भारत में iPhone मार्केट पर क्या फर्क पड़ेगा? चीन के लिए खतरे की घंटी
Donald Trump US President: अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव तो खत्म हो चुका है लेकिन, अब नई चर्चा शुरू हो चुकी है. लोग सोच रहे हैं तो डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने से भारत को क्या फायदा हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Apple iPhone India: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. अब वे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे और अगली साल यानी जनवरी 2025 में प्रेसिडेंट पद की शपथ लेंगे. चुनाव तो खत्म हो चुका है लेकिन, अब नई चर्चा शुरू हो चुकी है. लोग सोच रहे हैं तो डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने से भारत को क्या फायदा हो सकता है.
iPhone बनाने का काम दोगुना
डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से Apple भारत में iPhone बनाने का काम दोगुना कर सकता है. यह काफी बड़ा बदलाव होगा. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुातबिक इस तरह अगले दो सालों में चीन से हर साल 30 अरब डॉलर से ज्यादा के iPhone बनाने का काम भारत में शिफ्ट हो सकता है.
ट्रंप के चीन पर लगाए गए टैक्स की वजह से Apple को भारत में iPhone बनाने का काम बढ़ाना पड़ सकता है. आपको बता दें कि ऐप्पल भारत में आईफोन बनाता है. अभी Apple हर साल भारत में 15-16 अरब डॉलर के iPhone बनाता है.
भारत को फायदा
पिछली बार राष्ट्रपति रहते हुए ट्रंप ने चीन के सामानों पर 25% तक का टैक्स लगाया था. दोबारा राष्ट्रपति बनने से वो फिर से ऐसा कर सकते हैं. इससे भारत को फायदा हो सकता है. ऐप्पल को भारत में आईफोन बनाने का काम और तेजी से बढ़ाना पड़ेगा. इससे भारत में करीब 2 लाख नए रोजगार पैदा हो सकते हैं और भारत में iPhone प्रोडक्शन का हिस्सा 12-14% से बढ़कर 26% से ज्यादा हो सकता है.
यह भी पढ़ें - चोरों की नाक में दम कर देगा iPhone का ये धांसू फीचर, खड़ी हो जाएगी खटिया, जानें कैसे
भारत में iPhone बनाने वाली कंपनियां
हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय सप्लायर्स को अपने खर्च कम करने और नीतियों की अनिश्चितता को दूर करने की जरूरत है, ताकि Apple अपना ध्यान वियतनाम जैसे दूसरे देशों की तरफ न करे. फिलहाल, Apple भारत में तीन कंपनियों के साथ मिलकर iPhone बनाता है. इन कंपनियों में Foxconn, Pegatron, और Tata Electronics शामिल हैं. इनमें से करीब 70% आईफोन भारत से दुनिया के दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. टाटा ग्रुप ने तमिलनाडु के होसुर में एक नया प्लांट बनाया है, जहां करीब 40 हजार लोग काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Amazon इन लोगों के लिए ला सकता है स्मार्ट चश्मा, इन खासियतों से होगा लैस, जानें डिटेल्स
भारत में Apple की तैयारी
ऐप्पल भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है. सितंबर 2024 तक भारत से करीब 6 अरब डॉलर के iPhone दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किए गए, जो पिछले साल की तुलना में 30% ज्यादा है. इस साल से ऐप्पल भारत में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे प्रीमियम मॉडल्स भी मैन्यूफैक्चर करने लगा है. इसके अलावा Apple iPhone 17 को भी भारत में बनाने की योजना बना रहा है और इसके लिए पहले से ही अपने पार्टनर के टेस्ट शुरू कर दिए हैं.