Dynamo Wind Torch: स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट की मदद से टॉर्च की जरूरत मानो खत्म सी हो गई है. SOS इमरजेंसी सर्विस हो या कुछ और... फ्लैश लाइट की मदद से आसानी से कार्य किया जा सकता है, लेकिन फ्लैश लाइट के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से मोबाइल की बैटरी पर भी असर पड़ता है. इसी वजह से पर जाते समय टॉर्च (फ्लैश लाइट) बेहतर विकल्प हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट में कई तरह की फ्लैश लाइट मौजूद हैं लेकिन एक ऐसी लाइट भी है जिसे चार्ज करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. बिना चार्ज किए आप इस फ्लैश लाइट का इस्तेमाल लंबे समय तक कर सकते हैं. ये फ्लैशलाइट LED Dynamo Wind Up Flashlight के नाम से जानी जाती है.


LED Dynamo Wind Up Flashlight फीचर्स


LED Dynamo Wind Up Flashlight की खास बात ये है कि इसकी पावर तो किसी आम दमदार फ्लैश लाइट जैसी ही है. साथ ही इसमें बैटरी भी नहीं लगती है. बैटरी के इस्तेमाल की जगह इसमें एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी वजह से पावर सप्लाई होती है और बैटरी के बिना भी इस फ्लैश लाइट के बल्ब जलने लगते हैं.


दरअसल, इस फ्लैश लाइट में बैटरी की जगह पर डायनमो का यूज किया जाता है. डायनमो एक बेहद खास तकनीक है. टॉर्च की रोशनी लगातार बनी रहे इसके लिए डायनमो को लगातार चलाते रहना पड़ता है. डायनमो को चलाने के लिए इसमें एक लीवर दिया होता है जिसे दबाकर रखना पड़ता है. इस वजह से  डायनमो घूमता है और एनर्जी जेनरेट होती रहती है.


LED Dynamo Wind Up Flashlight कीमत


अगर आप भी इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको भी ये फ्लैशलाइट काफी पसंद आ सकती है.  एडवेंचर या आउटिंग करने का आपका शौक है तो ये दमदार प्रोडक्ट 'मील का पत्थर' साबित हो सकता है.  ई-कॉर्मस वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आप Dynamo Crank Power Wind Flashlight Torch को 349 रुपये में खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़िए-


लैपटॉप चलाने वालों के पीछे हाथ धोकर पड़े हैकर्स! सरकार ने दी चेतावनी, कहा- बचकर रहो, नहीं तो...


EMI पर खरीदेंगे फोन तो होंगे मालामाल! फट से खुल जाएगा ये रास्ता, नहीं लेना पड़ेगा इधर-उधर से पैसा