Smartphone On EMI: ईएमाई पर फोन खरीदना बेहतर विकल्प आपके लिए हो सकता है. इस वजह से क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है. साथ ही भविष्य में लोन लेने में आपको मदद मिल सकती है.
Trending Photos
Smartphone On EMI: हर कोई स्मार्टफोन लेकर घूम रहा है. स्मार्टफोन की वजह से रोजाना के कामों में तो मदद मिलती ही है साथ ही इससे डिजिटल पेमेंट करना भी आसान हो गया है. मार्केट में कुछ बजट के तो कुछ महंगे स्मार्टफोन भी मौजूद है.
कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो EMI पर स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं. EMI पर स्मार्टफोन खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. एक तरफ तो आपको पूरा पेमेंट एक साथ नहीं देना होता तो वहीं इसका दूसरा असर क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है. अगर आप EMI पर मोबाइल खरीदकर समय से उसकी पेमेंट करते हैं तो इससे अच्छा क्रेडिट स्कोर बनता है. जिससे भविष्य में बड़े लोन मिलने में आसानी हो सकती है.
EMI पर फोन लेने से क्रेडिट हिस्ट्री जनरेट हो जाती है. साथ ही अच्छे क्रेडिट स्कोर की वजह से बड़ा लोन भी आसानी से मिल जाता है. बता दें कि जिनका क्रेडिट स्कोर खराब होता है या जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है ऐसे लोगों को बैंक लोन देने से बचते हैं. इसी वजह से मोबाइल फोन EMI पर खरीदना अच्छा क्रेडिट स्कोर बिल्डअप करने में मदद कर सकता है.
डिजिटल लेंडर्स की वजह से क्रेडिट पर मोबाइल खरीदना और आसान हो गया है. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) के साथ कई ऑप्शन हैं जो क्रेडिट पर मोबाइल खरीदने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. कभी-कभी स्पेशल डील्स और ऑफर्स होने से ये ऑप्शन और खास बन जाते हैं.
एक्सपर्ट्स की माने तो EMI पर मोबाइल फोन बेचना और खरीदना कंपनियों और यूजर्स दोनों के लिए फायदेमंद है. नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन से लोगों को इस तरह की खरीदारी के लिए प्रोत्साहन मिला है. ज्यादातर स्मार्टफोन्स की बिक्री नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के कारण हो रही है. साथ ही कई बार ऐसा भी होता है कि जिस लेंडर से या जिस फाइनेंस कंपनी से यूजर स्मार्टफोन खरीदता है उसी लेंडर को ग्राहक रिपीट करता है.
TOI ने ट्रांसयूनियन सिबिल के MD और CEO भावेश जैन का कहना है, '' स्मार्टफोन सभी की जरूरत बन गया है. पहली बार लोन लेने वाले लोगों की वजह से लेंडर्स को भी फायदा होता है. डेटा से पता चलता है कि पहली बार लोन लेने वाले 40% से अधिक लोग दूसरे लोन के लिए सेम लेंडर के पास ही जाना पसंद करते हैं.''
ये भी पढ़िए-
Flipkart पर कीमत से कम मिलेंगे सामान! नोटों की गड्डी नहीं 'सिक्कों' से होगा काम
क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां