Free Electricity: सर्दियों के मौसम में घरों में बिजली का बिल बढ़ ही जाता है. इसका कारण है हीटिंग अप्लायंसेज का बढ़ा हुआ इस्तेमाल, दरअसल सर्दियों में इंडक्शन से लेकर गीजर, हीटर और ब्लोअर का जमकर इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि बिजली की खपत जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप इस खपत को खत्म करना चाहते हैं या कम से कम घर के एक फ्लोर पर बिजली को फ्री रखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजली का बिल फ्री कर देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये डिवाइस 


जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Qingyuan 12V 1200W Wind Generator with r Controller 5 B s Lantern Wind Turbine है जो एक विंड पावर्ड जेनरेटर है. इस जेनरेटर को आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी कीमत बड़े लेवल पर मिलने वाले विंड टरबाइन की तुलना में कॉफी कम है. आपको बस अपने घर की छत पर ये डिवाइस लगाना होता है और फिर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती है और इतने भर से ही आपका काम हो जाता है.


कितनी है कीमत और क्या है इसकी खासियत 


अगर बात करें कीमत की तो Qingyuan 12V 1200W Wind Generator with r Controller 5 B s Lantern Wind Turbine Generator की कीमत तकरीबन 46,406 रुपये है. इस डिवाइस को आपको बस अपने घर के टॉप फ्लोर पर लगाना होता है जहां पर सबसे ज्यादा हवा आती हो क्योंकि ये टरबाइन हवा में ही चलना शुरू करता है और फिर एनर्जी जेनरेट करता है. एक बार जब हवा इसे मिल जाती है तो इससे ये पावर जेनरेट करता है और पावर को बैटरी में भी स्टोर किया जा सकता है और डायरेक्टली भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं