कड़ाके की ठंड में हम सभी को गर्मी की जरूरत होती है. इस मौसम में हीटर का इस्तेमाल काफी होता है, लेकिन इससे बिजली का बिल भी बढ़ जाता है. क्या आप जानते हैं कि बिना हीटर के भी आप गर्म रह सकते हैं? जी हां, आजकल ऐसे खास तरह के कंबल आ गए हैं जो गर्म हवा निकालते हैं. ये कंबल रजाई की तरह ही गर्म रखते हैं. इसमें ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं होती है. आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक ब्लांकेट के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Electric Blanket For Winter


warmzzz चेकर इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट से आपको सर्दियों में मिलने वाली ठंड से राहत मिलेगी. यह आपके बिस्तर को जल्दी गर्म कर देता है और आपको आरामदायक नींद देता है. इसकी सुरक्षा सुविधाएं आपको आश्वस्त रखेंगी. यह ब्लैंकेट आपके बिस्तर को ज्यादा गर्म नहीं करता, बस आपको एक आरामदायक तापमान प्रदान करता है.


इन बातों का रखें ध्यान


इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं. बच्चों और बुजुर्गों को कभी भी अकेले ब्लैंकेट के नीचे न सोने दें. जानवरों को भी ब्लैंकेट से दूर रखें. ब्लैंकेट को फोल्ड करके प्लग इन न करें. ब्लैंकेट में कभी भी छेद या सिलाई न करें. इसे धोएं नहीं. अगर ब्लैंकेट गीला हो जाए तो इसे प्लग में न लगाएं.


Electric Blanket Price


warmzzz चेकर इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट की असली कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 909 रुपये में मिल रहा है. यह ऊनी है और सिर्फ बैंगनी रंग में उपलब्ध है। अगर आप दूसरे रंग चाहते हैं तो लोकल बाजार जा सकते हैं.