बिजली बिल की टेंशन खत्म, सर्दियों में खूब चलाइट गीजर और हीटर, बस इन बातों का रखें ध्यान
Electricity Bill Reduce: आप गीजर और हीटर का इस्तेमाल करते हुए भी बिजली का बिल कम कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो करने होंगे. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना चाहिए.
How to Reduce Electricity Bill: सर्दियों में हीटर और गीजर का इस्तेमाल करना आम बात है, लेकिन ये बिजली की खपत भी बढ़ाते हैं. सर्दियों में इनका यूज काफी फायदेमंद होता है, लेकिन इससे बिजली का बिल भी मोटा हो जाता है जो लोगों के लिए बड़ी परेशानी होती है. लेकिन, आप इन डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए भी बिजली का बिल कम कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो करने होंगे. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना चाहिए.
हीटर के लिए टिप्स
थर्मोस्टेट का इस्तेमाल करें - हीटर में अगर थर्मोस्टेट लगा हो तो उसे कम तापमान पर सेट करें. इससे कमरे का टेम्प्रेचर कंट्रोल रहेगा और बिजली की बचत होगी.
कमरे को पूरी तरह से बंद करें - हीटर चलाते समय खिड़कियों और दरवाजों को पूरी तरह से बंद रखें ताकि गर्मी कमरे के अंदर ही रहे.
हीटर को जरूरत से ज्यादा न चलाएं - हीटर थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को गर्म कर सकता है. इसलिए जब कमरा गर्म हो जाए तो हीटर को बंद कर दें. इसे लगातार चलाने से बिजली की बिल बढ़ता है.
हीटर को साफ करें - हीटर पर धूल और गंदगी जमा होने से उसकी परफॉर्मेंस कम हो सकती है. इसलिए अपने हीटर को रेगुलरली साफ करते रहें.
यह भी पढ़ें - WhatsApp पर चैनल शेयर करना हो जाएगा आसान, कंपनी ला रही QR कोड, जानें कैसे काम करेगा
गीजर के लिए टिप्स
गीजर का साइज - अपने परिवार के सदस्यों के हिसाब से ही गीजर का चुनाव करें. बहुत बड़ा गीजर अनावश्यक रूप से बिजली की खपत करता है. इसलिए अगर आपका परिवार छोटा है ज्यादा बड़े साइज का गीजर न खरीदें.
स्टार रेटिंग - गीजर खरीदते समय स्टार रेटिंग पर जरूर ध्यान दें. ज्यादा स्टार रेटिंग वाला गीजर कम बिजली खपत करता है.
तापमान को कम रखें - गीजर का तापमान बहुत ज्यादा न रखें.
यह भी पढ़ें - अमेरिका ने चीन को लेकर बनाया प्लान, तो ड्रैगन ने दे डाली ये धमकी, रडार पर 200 चीनी टेक कंपनियां
ज्यादा देर तक न चलाएं - गर्म पानी की जरूरत पूरी होने के बाद गीजर को बंद कर दें. अनावश्यक रूप से गीजर को न चलाएं.
गीजर की सर्विस कराएं - गीजर की नियमित रूप से सर्विस करवाने से इसकी परफॉर्मेंस अच्छी बनी रहती है.