Electricity Bill Reduce Tips: सर्दी का मौसम आते ही घरों में गीजर और हीटर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. गर्मी में जहां लगातार AC चलने से बिल ज्यादा आता है तो ठंड में गीजर और हीटर बिजली के बिल को बढ़ा देते हैं. अगर आप बिजली के बिल की टेंशन में हैं तो बता दें मार्केट में ऐसी कई डिवाइस हैं, जो बिजली के बिल को कम करने में मदद करती हैं. यह डिवाइस आपकी सारी टेंशन को खत्म कर सकती है. अभी भी कईयों को इस डिवाइस के बारे में पता नहीं है. आइए जानते हैं क्या है यह डिवाइस....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है समस्या का समाधान


इस डिवाइस को चलाने के बाद आप दिनभर टेंशन फ्री होकर गीजर और हीटर चला सकते हैं. बिजली का बिल भी न के बराबर आएगा. अगर आप सोलर पैनल घर लाते हैं तो गीजर या हीटर चालू करते समय आपको झिझक नहीं होगी. कम कीमत में यह बहुत काम की चीज है. 


सोलर पैनल करेगा काम


सोलर पैनल सूरज के साथ चार्ज होता है. यह सोलर पैनल 18mm की बैटरी के साथ आता है. आप बहुत कम कीमत में इसको खरीद सकते हैं. 500 रुपये के अंदर आपका सारा काम हो जाएगा. आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. गीजर हो या फिर हीटर दोनों का इस्तेमाल सोलर पैनल से कर सकते हैं. 


यह पावर बैंक की तरह होता है, ऐसे में इसको चलाने में बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है. धूप से चार्ज होने के बाद यह हर जरूरी चीजों को चला देगा.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर