धमाकेदार Offer! सिर्फ 30 रुपये में 6 OTT प्लेटफॉर्म चलाएंगे ग्राहक, इससे सस्ता प्लान ढूंढने से नहीं मिलेगा
Free OTT: Excitel अपने ग्राहकों को ना सिर्फ हाई-स्पीड इंटरनेट बल्कि मनोरंजन के लिए बेहतरीन OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है जिसमें ग्राहकों की काफी बचत होगी.
Excitel Benifits: अगर आप ब्रॉडबैंड प्लान के साथ मनोरंजन का भी तड़का लगाना चाहते हैं तो Excitel अपने ग्राहकों को बेहद ही किफायती कीमत में OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन दे रहा हैं जिसकी कीमत इतनी कम है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. Excitel ने अपने यूजर्स के लिए ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ही धमाकेदार प्लान पेश किया है जो चर्चा में बना हुआ है और आज हम यूजर्स को इन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या है ऑफर
दरअसल कंपनी डेटा प्लान्स ऑफर करती आई है जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं क्योंकि इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ ही कई अन्य बड़े बेनिफिट्स भी मिलते हैं. अब कंपनी OTT सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है जिनकी शुरूआती कीमत महज 30 रुपये रखी गई है. कंपनी ग्राहकों के लिए केवल 300Mbps और 400Mbps स्पीड वाले प्लान्स के साथ ही OTT पैक ऑफर कर रही है, आज हम आपको इन्हीं OTT प्लान्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप एक्टिव करवा सकते हैं.
कौन से हैं ये OTT प्लान्स
30 रुपये वाला प्लान: 30 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को EpicON, ShemarooMe, Hungama Play, Hungama Music, ALT Balaji के साथ Play box TV का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
60 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में यूजर्स को Zee5, Sony LIV के साथ ही Play BOX TV का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.
100 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में यूजर्स को ZEE5, Sony LIV, EpicON, ShemarooMe, Hungama Play, Hungama Music, ALT Balaji और Play box TV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. इन प्लान्स को यूजर्स काफी पसंद करते हैं.
200 रुपये का प्लान: 200 रुपये खर्च करने के बाद यूजर्स को ZEE5, Sony LIV, Disney+ Hotstar, EpicON, ShemarooMe, Hungama Play, Hungama Music, ALT Balaji के साथ Play box TV का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल जाता है.