FAU-G: लॉन्च हो गया नया Mobile Game,सबसे पहले हम बता रहे हैं Download Link
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नया FAU-G गेम लॉन्च हो गया है. nCore Games ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस गेम के ब्रैंड एंबेसडर अक्षय कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है.
नई दिल्ली: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नया FAU-G गेम लॉन्च हो गया है. nCore Games ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस गेम के ब्रैंड एंबेसडर अक्षय कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है. पहले इस गेम को अक्टूबर में लॉन्च होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था.
आज सुबह 11 बजे ही अभिनेता अक्षय कुमार ने FAU-G गेम लॉन्च की जानकारी दी. अपने ट्विटर हैंडल से अक्षय कुमार ने लिखा है कि FAU-G (Fearless And United Guards) दुश्मनों का सामना करो और अपने देश के लिए लड़ो.
गेम तैयार करने वाली कंपनी nCore Games ने भी एक ट्वीट करके गेम का वीडियो जारी किया है. साथ ही गेम डाउनलोड करने का लिंक शेयर किया है.
ऐसे करें डाउनलोड
अगर आप FAU-G गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ncoregames.faug
क्या है FAU-G?
FAU-G यानी Fearless and United Guards एक एक्शन गेम है, जिसे भारतीय कंपनी nCore Games द्वारा विकसित किया जा रहा है. इस गेम की घोषणा पिछले साल सितंबर में (PUBG Mobile Ban के ठीक बाद) हुई थी. एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया था कि इस गेम की आय का 20 फीसदी हिस्सा ‘भारत के वीर’ ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा.
गलवान घाटी पर आधारित है Game
nCore गेम्स के को-फाउंडर Vishal Gondal ने बताया कि गेम का पहला लेवल या फर्स्ट फेज गलवान घाटी पर आधारित होगा, जहां पिछले साल भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. हालांकि, इस गेम को PUBG Mobile का देसी रिप्लेसमेंट माना जा रहा, लेकिन दोनों गेम्स के काफी अंतर है. जहां पबजी एक बैटल रॉयल गेम था, वहीं FAU-G एक्शन गेम है.