नई दिल्ली. 3 फरवरी से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल चल रही है जिसमें आपको कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक आइटमों और स्मार्टफोन्स जैसे कई सारे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आज हम Blaupunkt के 43-इंच के शानदार स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स की बात कर रहे हैं जिससे आप 41,999 रुपये की कीमत वाले इस टीवी को आधे से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं.


43-इंच के Smart TV पर भारी छूट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां Blaupunkt Cybersound 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV की बात की जा रही है जिसे मार्केट से 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बिग बचत धमाल सेल के चलते ये स्मार्ट टीवी 30% के डिस्काउंट के बाद 28,999 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप इस टीवी को खरीदते समय फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% यानी 1,450 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा जिससे टीवी की कीमत 27,549 रुपये हो जाएगी.


ऐसे खरीदें आधे से बेहद कम दाम में


अगर आप सोच रहे हैं कि Blaupunkt Cybersound 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV को आधे से भी कम कीमत में कैसे खरीद सकते हैं तो हम आपको बता दें कि अभी इस डील के ऑफर्स खत्म नहीं हुए हैं. इस डील में फ्लिपकार्ट एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है जिसमें अपने पुराने टीवी के बदले में इस स्मार्ट टीवी को खरीदकर आप 11 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आपके लिए इस स्मार्ट टीवी की कीमत 27,549 रुपये से कम होकर 16,549 रुपये हो जाएगी.


इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स


Blaupunkt Cybersound 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें आपको गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट इन -बिल्ट मिलेंगे. ये स्मार्ट टीवी अल्ट्रा एचडी (4K) डिस्प्ले और 3,840 x 2,160 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ आता है. 50W के साउन्ड आउटपुट और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इसमें आपको और भी कई सारे दिलचस्प फीचर्स मिलेंगे. Blaupunkt का यह स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे तमाम ऐप्स को भी सपोर्ट करता है.


आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की यह बिग बचत धमाल सेल काफी छोटी और कल यानी 5 फरवरी को इस सेल का आखिरी दिन है.