PhonePe Dengue Maleria Insurance: एक ऐप ने एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है जो कम कीमत में कई बीमारियों से सुरक्षा देता है. यह प्लान यूजर्स को मेडिकल कवर उपलब्ध कराता है. इस प्लान की कीमत सिर्फ 59 रुपये सालाना है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
PhonePe एक डिजिटल पेमेंट ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर करने समेत कई कामों के लिए फोनपे का यूज किया जाता है. फोनपे अब अपनी सर्विसिस को बढ़ा रहा है. PhonePe ने एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है जो कम कीमत में कई बीमारियों से सुरक्षा देता है. यह प्लान यूजर्स को मेडिकल कवर उपलब्ध कराता है. इस प्लान की कीमत सिर्फ 59 रुपये सालाना है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
इन बीमारियों से मिलेगा कवर
इस बीमा योजना से आपको 10 से ज्यादा बीमारियों के लिए 1 लाख रुपये तक का कवर मिलता है. इन बीमारियों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड आदि शामिल हैं. यह योजना खासतौर पर छोटे शहरों के लोगों के लिए है, जहां अच्छे इलाज का खर्च बहुत ज्यादा होता है.
इंश्योरेंस प्लान की खास बात
इस इंश्योरेंस प्लान की खास बात यह है कि यह साल भर के लिए है. आपको हर सीजन में अलग से बीमा खरीदने की जरूरत नहीं है. आप इस इंश्योरेंस को PhonePe ऐप पर ही खरीद सकते हैं और क्लेम भी ऐप से ही कर सकते हैं. यह पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस है. इससे यूजर्स को आसानी होगी.
यह भी पढ़ें - ये डिटेल्स डालते ही पता चलेगा कब तक चलेंगी आपकी सांसें, जानें कैसे सब बता देती है 'मौत की घड़ी'
PhonePe के सीईओ विशाल गुप्ता ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बीमा की सुविधा मिले. इस योजना से लोगों को महंगे इलाज के खर्च से बचने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें - भारत में लॉन्च हुआ iQOO 13, मिलेंगे दमदार फीचर्स और शानदार कैमरा
कैसे खरीदें ये इंश्योरेंस प्लान
इस इंश्योरेंस प्लान में हॉस्पिटलाइजेशन यानी हॉस्पिटल में भर्ती होना, जांच के खर्च और आईसीयू में रहने के खर्च का कवर मिलता है. यह योजना उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिनके पास पहले से ही कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस है. इस बीमा को खरीदना बहुत आसान है. आपको बस PhonePe ऐप में Insurance सेक्शन में जाना है, Dengue & Malaria प्लान चुनना है, डिटेल्स चेक करनी है, और पेमेंट कर देना है.