Rapz का धमाका: 2 हजार से कम में उतारी प्रीमयम डिजाइन वाली स्मार्टवॉच, यूजर्स बोले किसने बनाया ये मुजस्समा!
Rapz Earbuds And Smartwatch: Rapz के नए प्रोडक्ट्स काफी प्रीमियम फील देने के लिए तैयार किए गए हैं, साथ ही इनमें धमाकेदार फीचर्स भी मिल जाते हैं जो एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं.
Rapz New Products: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड RAPZ ने सोमवार को एक नए ईयरबड्स और स्मार्टवॉच को अनवील कर दिया है , जो 8 अक्टूबर से 15 नवंबर तक फ्लिपकार्ट की आगामी बिग बिलियन डे सेल के दौरान उपलब्ध रहने वाले हैं. एक्टिव क्रॉस ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्ट वॉच अपने 2.01-इंच एचडी डिस्प्ले के साथ सबसे अलग है, इसमें 240x296 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन, मिल जाता है साथ ही ये एंड्रॉइड 5.0+ और iOS 10.0+ डिवाइस के साथ कम्पैटिबल होगी.इसका 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम इसे यूनीक बनाता यही. इसमें 230mAh की बैटरी ऑफर की गई है.
जिंक एलॉय एक आईएमएल बॉटम शेल से तैयार की गई, यह स्मार्टवॉच बेहद ही दमदार है. इस स्मार्टवॉच की असल कीमत 8999/- रुपये है लेकिन ग्राहकों के लिए इसे महज 1699/- रु. में उपलब्ध करवाया जाएगा. एक्स पॉड्स + लिमिटेड एडिशन की बात करें तो ये ब्लूटूथ 5.3 पर काम करता है. ये ईयरबड्स बेहद ही दमदार है. इसमें आपको फास्ट कनेक्टिविटी मिल जाती है, साथ ही सतह इसमें ऑटो-पेयरिंग फीचर भी मिल जाता है.
यूजर्स को आसान टच कंट्रोल भी इसमें देखने को मिल जाता है जिससे, म्यूजिक और कॉल के जैसी खासियतों को कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है. ईयरबड्स एक बार चार्ज करने के बाद 16 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं. इन ईयरबड्स की एमआरपी रु. 3499/-, रुपये है. वैसे ग्राहक इसे 1499/- रुपये के स्पेशल प्राइज पर खरीद सकते हैं.