How to Reduce Electricity BIll: कई बार लोग घर पर लाइट्स को ऑन करके छोड़ देते हैं और बाहर चले जाते हैं. इससे बिजली का बिल बढ़ता है. हम आपको एक ऐसी लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने बिजली के बिल को लगभग आधा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
Trending Photos
Reduce Electricity BIll: आज के समय में ज्यादातर लोग घर में LED लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं. ये पारंपरिक बल्ब के मुकाबले कम बिजली खर्च करती हैं, लेकिन, फिर भी कई बार लोग घर पर लाइट्स को ऑन करके छोड़ देते हैं और बाहर चले जाते हैं. फिर जब तक वे वापस आते हैं तब तक लाइट फालतू में ऑन रहती है. बिना वजह लाइट ऑन रहने से बिजली की खपत बढ़ती है और इसका सीधा बिजली के बिल पर पड़ता है. यानी कि बिजली की बिल बढ़ता है. लेकिन, हम आपको एक ऐसी लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने बिजली के बिल को लगभग आधा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
ये है वो लाइट
हम आपको जिस लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम मोशन सेंसर लाइट है. ये लाइट पैसा बचाने में माहिर होती है. यह लाइट तभी ऑन होती है जब इसकी जरूरत होती है. यह बिना किसी वजह के नहीं जलती जिससे बिजली की बचत होती है. यह एक ऐसी लाइट है जो किसी वस्तु या व्यक्ति की हलचल को महसूस करके अपने आप ऑन हो जाती है. यानी कि जब कोई इसके पास से गुजरता है तभी यह ऑन होती है और उसके बाद अपने आप ऑफ भी हो जाती है. इसका यूज घर, ऑफिस और अन्य जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने और बिजली बचाने के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें - Chrome OS को एंड्रॉयड में मर्ज कर सकता है गूगल, क्या है कंपनी का प्लान?
कैसे काम करती है ये लाइट?
मोशन सेंसर लाइट में एक खास तरह का सेंसर लगा होता है. यह सेंसर किसी भी वस्तु या व्यक्ति की उपस्थिति को पहचान लेता है. जब कोई व्यक्ति या वस्तु सेंसर के सामने से गुजरती है, तो यह लाइट को ऑटोमैटिकली चालू कर देता है. जब व्यक्ति चला जाता है तो यह लाइट बंद हो जाती है.
यह भी पढ़ें - Instagram पर आ रहा नया फीचर, यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि क्या देखना है और क्या नहीं, जानें कैसै
मोशन सेंसर लाइट के फायदे
सुरक्षा - ये लाइट चोरों को डराने में मदद करती है. जब कोई चोर आपके घर के पास आता है, तो ये लाइटें अपने आप चालू हो जाती हैं और चोर को पकड़ने में मदद करती है.
बिजली की बचत - मोशन सेंसर लाइटें केवल तभी चालू होती हैं जब जरूरत होती है. इससे बिजली की खपत कम होती है और आपके बिजली बिल में कमी आती है.
सुविधा - आपको स्विच ऑन करने की जरूरत नहीं होती है.
आसान इंस्टॉलेशन - इन लाइटों को इंस्टॉल करना बहुत आसान है. आप इन्हें घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं.