फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल शुरू हो गई है और यह 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कई स्मार्टफोन पर सौदे की घोषणा की है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और बहुत कुछ शामिल है. लोगों को iPhone 16 सीरीज़ पर डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे, लेकिन ये डील्स चुनिंदा बैंक कार्ड ऑफर्स पर आधारित हैं. आइए जानते हैं डिटेल में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 16 bank discount offers


फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 सीरीज़ के सभी फोन अपनी असली कीमत पर बिक रहे हैं. लेकिन अगर आप SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको ₹1,500 तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इस ऑफर का फायदा आप iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर उठा सकते हैं.


लेकिन, अगर आप ज्यादा डिस्काउंट चाहते हैं तो विजय सेल्स के जरिए iPhone 16 सीरीज़ खरीदना चाहिए. यह प्लेटफॉर्म बैंक कार्ड पर ₹5,000 का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है. यह स्टैंडर्ड वर्ज़न के लिए लागू है और प्रो मॉडल ₹4,000 डिस्काउंट बैंक ऑफर के साथ लिस्टेड हैं. ये बैंक ऑफर कीमत काफी कम कर देंगे। अभी यह पता नहीं है कि ये ऑफर कब खत्म होंगे.


iPhone 16 series: price in India


iPhone 16 की शुरुआती कीमत 128GB मॉडल के लिए ₹79,900 है. अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो Apple 256GB वर्ज़न ₹89,900 में और टॉप-एंड 512GB वेरिएंट ₹1,09,900 में दे रहा है. अगर आप बड़े डिस्प्ले वाले फोन की तलाश में हैं तो iPhone 16 Plus भी है, जो 128GB मॉडल के लिए ₹89,900 से शुरू होता है. 256GB वेरिएंट ₹99,900 का है और 512GB मॉडल ₹1,19,900 में मिलेगा.


iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 128GB मॉडल के लिए ₹1,19,900 है. Apple ने 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शंस भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः ₹1,29,900, ₹1,49,900 और ₹1,69,900 है. जो लोग सबसे टॉप-लेवल का अनुभव चाहते हैं उनके लिए iPhone 16 Pro Max ₹1,44,900 से शुरू होता है, जो 256GB वेरिएंट के लिए है. 512GB मॉडल ₹1,64,900 का होगा, जबकि 1TB वर्ज़न ₹1,84,900 में मिलेगा.