Amazon के बाद Flipkart पर छंटनी का साया! निकालने वाली है इतने सारे कर्मचारी, जानिए क्यों
Flipkart कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. कंपनी 5-7 फीसदी स्टाफ कम करने की प्लानिंग कर रही है. यह छंटनी कर्मचारियों के पिछले साल के परफॉरमेंस रिव्यू के आधार पर की जाएगी और मार्च-अप्रैल तक पूरी हो जाएगी.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट कुछ कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 5-7 फीसदी स्टाफ कम करने की प्लानिंग कर रही है. यह छंटनी कर्मचारियों के पिछले साल के परफॉरमेंस रिव्यू के आधार पर की जाएगी और मार्च-अप्रैल तक पूरी हो जाएगी. फ्लिपकार्ट, अमेरिका की कंपनी वॉलमार्ट की है. वो अब अपने कामकाज को ज़्यादा अच्छा बनाने के लिए कुछ बदलाव करने जा रही है. इस बदलाव से फ्लिपकार्ट को कम खर्च में ज्यादा काम करने में मदद मिलेगी. फ्लिपकार्ट में अभी करीब 22,000 लोग काम करते हैं, लेकिन उनके फैशन स्टोर मिंत्रा (Myntra) के ज्यादातर लोगों को इस बदलाव में कुछ नहीं होगा.
हायरिंग पर लगाई रोक
फ्लिपकार्ट पहली बार कर्मचारियों की छंटनी नहीं कर रही है. रिपोर्ट कहती है कि पिछले दो सालों में भी कंपनी इसी तरह कुछ कर्मचारियों की छंटनी करती रही है. पैसा बचाने के लिए फ्लिपकार्ट ने पिछले साल से नए लोग रखने पर रोक लगा दी है. यानी, खाली हुई जगहों पर भी कोई नया नहीं आया. कंपनी 100 करोड़ डॉलर का लोन ले रही है, जिसमें अमेरिका की कंपनी वॉलमार्ट और दूसरे लोग भी पैसा देंगे. इस लोन से कंपनी कुछ खर्चे कम कर पहेगी और काम को भी बढ़ाएगी.
नए काम से पैसा कमाने की कोशिश
सोर्सेस ने न्यूजपेपर को बताया कि फ्लिपकार्ट अपने काम को ज्यादा अच्छा बनाने की कोशिश कर रही है. वे अपने पुराने और नए कामों में ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश करेंगे. इसके लिए वो अपने सामान रखने की जगह, दुकान चलाने के तरीके और दूसरे जरूरी चीजों का सबसे अच्छा इस्तेमाल करना सीखना चाहती हैं. आने वाले महीने में कंपनी के बहुत ऊँचे पदों वाले लोग मिलेंगे और तय करेंगे कि काम को ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जाए.
क्या है फ्यूचर प्लान?
फ्लिपकार्ट अपने कामकाज को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव कर रही है. लेकिन, कंपनी ने अभी भी अपने आईपीओ (IPO) को 2024 तक टाल दिया है. कंपनी ने पहले 2022-23 में आईपीओ लाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब उस योजना को रोक दिया गया है. फ्लिपकार्ट ने हाल ही में Adani Group की कंपनी Cleartrip को खरीदा था. उस तरह के और ज़रूरी कामों पर भी फ्लिपकार्ट पैसा लगा रही है. इन ज़रूरी कामों ने अब तक करीब 150-170 करोड़ डॉलर का बिज़नेस किया है. फ्लिपकार्ट अब होटल के बिजनेस में भी और पैसा लगाना चाहती है. वो चाहती है कि Cleartrip हवाई जहाज के टिकटों के अलावा दूसरे काम भी करे, जैसे होटल बुक करना, टूर पैकेज बेचना वगैरह.