iPhone 15 Offers & Discounts: अभी फ्लिपकार्ट पर "Month-End Mobiles Fest" चल रहा है, जहां वो कम दामों में और कई ऑफर्स के साथ अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन्स बेच रहे हैं. सबसे नया iPhone 15 भी इस सेल में शामिल है, जिस पर इतनी छूट मिल रही है कि इसकी कीमत कम होकर ₹62,999 तक आ गई है! अगर आप iPhone 15 लेने की सोच रहे थे, तो आगे पढ़िए कि इस ऑफर में क्या-क्या मिल रहा है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Flipkart iPhone 15 discount


iPhone 15 का सबसे बेसिक मॉडल, जिसमें 128GB स्टोरेज है, उसकी कीमत 79,900 रुपये है. लेकिन, फ्लिपकार्ट पर एक शानदार डिस्काउंट चल रहा है, जिससे इसकी कीमत सीधे 65,999 रुपये तक नीचे आ गई है. ये डिस्काउंट 13,901 रुपये का है. अगर आप इस डिस्काउंट का फायदा उठाते हैं, तो आप और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं. Citi-ब्रांडेड क्रेडिट EMI ट्रांज़ैक्शन पर आपको 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है या HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांज़ैक्शन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है.


इसके अलावा भी कई ऑफर हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं. इनमें Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 500 रुपये का डिस्काउंट, Flipkart Axis Bank Card पर 5% कैशबैक और UPI ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये की छूट शामिल है. अगर आप 512GB स्टोरेज वाला iPhone 15 लेना चाहते हैं, तो वो भी डिस्काउंटेड कीमत पर 95,999 रुपये में मिल रहा है. इसकी असल कीमत 1,09,900 रुपये है. ऊपर बताए गए सभी ऑफर इस मॉडल पर भी लागू होते हैं. iPhone 15 तीन रंगों में उपलब्ध है: ग्रीन, ब्लू और ब्लैक.


मिल रही 17 हजार की छूट


पिछले सितंबर में एप्पल ने नया iPhone 15 सीरीज़ लॉन्च किया था. इस सीरीज में iPhone 15 सबसे बेसिक मॉडल है, उसके बाद iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आता है. ये पिछले iPhone 14 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें कुछ बेहतर चीजें और फीचर्स दिए गए हैं, अभी फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में iPhone 15 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. कुल मिलाकर सभी ऑफर्स के साथ आपको लगभग 17,000 रुपये की छूट मिल रही है. अगर आप काफी समय से iPhone 15 लेने का मन बना रहे थे, तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका है.