नई दिल्ली: रियालंस जियो (Reliance Jio) कस्टमर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लगातार नया प्लान लाती है, और पुराने प्लान में बदलाव भी किए जाते हैं. वर्तमान में जियो अपने प्रतिद्वंदी के मुकाबले बेहतर नेटवर्क और ज्यादा डाटा उपलब्ध करा रही है. इन्हीं सब वजहों से वह मार्केट लीडर है. जो यूजर्स ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं, उनकी कभी-कभी शिकायत होती है कि लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घट जाती है. यूजर्स की इन समस्याओं के लिए कंपनी ने Jio Sachet (जियो सचेत) प्लान लॉन्च किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio Sachet प्लान 19 रुपये और 52 रुपये का है. प्रीपेड प्लान की बात करें तो  आधिकारिक वेबसाइट  jio.com के मुताबिक, 9999 रुपये तक के प्लान हैं. सभी प्लान में हाई स्पीड डाटा दिया जाता है. कम से कम रोजाना 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा से रोजाना 5 जीबी तक डाटा ऑफर किया जा रहा है. हालांकि, हाई स्पीड डाटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है. ऐसे में सचेत प्लान से एक्स्ट्रा डाटा का फायदा उठाया जा सकता है.


नए और पुराने Jio यूजर्स के लिए बंपर ऑफर, 299 के रिचार्ज पर 10 हजार का फायदा


19 रुपये का प्लान
19 रुपये के सचेत प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है. इसमें 0.15 जीबी (150 MB) हाई स्पीड डाटा मिलता है. वॉयस कॉलिंग मुफ्त है और इसके अलावा 20 SMS मिलते हैं. Jio Apps का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.


52 रुपये का प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है. 150 MB डाटा रोजाना मिलता है. अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मुफ्त है. इसके अलावा 70 SMS भी मिलते हैं. Jio Apps का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन अलग से मिलता है.