UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के युवाओं को एजुकेशन सेक्टर में बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन स्कीम चला रही है जिसमें छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा. दरअसल इस स्कीम का मकसद फ्री में युवाओं को Smartphone और Tablet उपलब्ध करवाना है. छात्रों को इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है. अगर आप भी युवा हैं और इस स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन युवाओं को दिया जाएगा टैबलेट और लैपटॉप 


जो भी छात्र इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. जो भी छात्र इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं उनके 10वीं और 12 वीं में कम से कम 65 परसेंट मार्क्स होने चाहिए. इतना ही नहीं जो युवा आवेदन करने जा रहा है उसे पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, पैरा मेडिकल या कौशल विकास का छात्र होना चाहिए.  


जो भी छात्र इस स्कीम के लिए आवेदन कर कर रहे हैं वो निजी और सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होने चाहिए, इसके साथ ही छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख या इससे कम होनी चाहिए. इसके साथ ही छात्र के पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए जिनकी बदौलत वो इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. इन जरूरी दस्तावेजों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये दस्तावेज.  


ये हैं वो जरूरी दस्तावेज 


आधार कार्ड
निवास प्रमाण
पिछली कक्षा पास करने का प्रमाण
स्कूल पहचान पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो


अगर छात्र के पास ये जरूरी दस्तावेज हैं तो वो इस स्कीम के लिए एलिजिबल है और  up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम को 19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया था जिससे छात्रों को मदद मिल सके.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.