Smoke Alarm: आजकल घरों में स्मोक अलार्म लगाना बेहद जरूरी हो गया है. वायरिंग जल जाए या शार्ट सर्किट हो जाए, आग लगने का खतरा बना रहता है. ऐसे में अगर समय से आपको इसकी जानकारी ना हो तो घर में आग लग सकती है जिसमें जान-माल का नुकसान हो सकता है. अगर आप अपने घर को आग से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अब मार्केट में कुछ किफायती स्मोक डिटेक्टर्स मौजूद हैं जिन्हें आप आसानी से खरीस सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Battery Operated Smoke Detector HIGH Sensitivity Wireless Smoke Alarm


ये स्मोक अलार्म बैटरी ऑपरेटेड है और ग्राहक इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. ये आकार में छोटा है और कम जगह में ही इसे इंस्टॉल किया जा सकता है. स्मोक डिटेक्टर को आप अपनी जरूरत के हिसाब से घर के किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं. अगर बात की जाए कीमत की तो इस स्मोक डिटेक्टर को आप 430 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें एक जोरदार स्मोक डिटेक्टर सेंसर दिया गया है. 


Smoke Detector - Battery Operated


ग्राहक महज 630 रुपये में ये स्मोक डिटेक्टर खरीद सकते हैं. अमेजन से इसे भी खरीदा जा सकता है. इसमें फोटो इलेक्ट्रिक सेंसर मिल जाता है. ये Battery Powered - 9V स्मोक डिटेक्टर है.  


CP PLUS Wi-Fi Smoke Sensor (CP-HAS-S1-W, White)


CP PLUS Wi-Fi Smoke Sensor को ग्राहक क्रोमा से खरीद सकते हैं. ये एक बेहद हाईटेक स्मोक अलार्म है जिसकी कीमत 2,799 रुपये है. ये एक वाईफाई सपोर्टेड अलार्म है ऐसे में ये और भी ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है और स्मोक के संपर्क में आने पर आपको अलर्ट भेजने लगता है. 


MME Wireless Smoke Detector Battery Operated Fire Alarm


इस फायर सेफ्टी अलार्म को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ये आकार में छोटा है और बैटरी ऑपरेटेड है. इसे अलग से कनेक्शन करके इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है. ये फायर सेफ्टी अलार्म महज 699 रुपये में खरीदा जा सकता है.