Crossbeats ने लॉन्च की Everest Smartwatch, स्पोर्ट्स के शौकीनों को ध्यान में रखकर की गई है तैयार
Everest Smartwatch में आपको रिमोट कैमरा के साथ मेटल एल्युमिनियम फ्रेम, रिमोट म्यूजिक प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिल जाता है.
Crossbeats Smartwatch: वियरेबल ब्रांड क्रॉसबीट्स ने मार्केट में एवरेस्ट स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इसे 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. स्मार्टवॉच को मजबूत बिल्ट के साथ उतारा गया है जिससे ये स्पोर्ट्स लवर्स के लिए बेहतरीन कम्पैनियन साबित हो सकती है.
डिजाइन, फीचर्स और स्पेक्स
टाइटेनियम फिनिश बेज़ेल्स और एक मेटल एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ, एवरेस्ट टिकाऊपन और फ्लेक्सिबिलिटी ऑफर करती है. यहां तक कि खराब परिस्थितियों में भी धूल, झटके और नमी के प्रति प्रतिरोध सुनिश्चित करती है. इसमें यूजर्स को 1.43-इंच HD AMOLED डिस्प्ले, 466x466 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 850 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. इस ब्राइटनेस की वजह से वॉच का डिस्प्ले तेज धूप में भी विजिबल रहता है.
जरूरी सेंसर्स से है लैस
स्मार्टवॉच का हाईटेक बायोसेंसर चिपसेट ब्लडप्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप पैटर्न और हार्ट रेट मॉनीटरिंग के साथ कई जोरदार हेल्थ और फिटनेस फीचर्स ऑफर करता है. इसकी अल्ट्रा-लॉन्ग 320mAh बैटरी क्षमता के साथ, यूजर्स को 7 दिनों तक लगातार यूज और 30 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है.
फिटनेस पसंद लोगों के लिए है बेस्ट ऑप्शन
फिटनेस पसंद लोगों के लिए स्मार्टवॉच में काफी कुछ है. इस स्मार्टवॉच में ग्राहकों को 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड की एक विस्तृत सीरीज है. यूजर्स को काफी सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जो आपको अपनी ग्रोथ को ट्रैक करने और अपनी फिटनेस जर्नी में इंस्पायर करते रहते हैं. सिंगल-चिप ब्लूटूथ ऑपरेटेड स्मार्टवॉच के साथ, यूजर्स बेहतर फीचर्स और कार्यक्षमता के साथ एक हाईटेक एक्सपीरियंस कर सकते हैं. अन्य जोरदार फीचर्स की बात करें तो रिमोट कैमरा कंट्रोल, रिमोट म्यूजिक प्लेबैक, रिमाइंडर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे. क्रॉसबीट्स के लेटेस्ट वियरेबल को कंपनी की वेबसाइट से आसानी से खरीदा जा सकता है. अगर आप जिमिंग या फिटनेस में एक्टिव हैं तो ये स्मार्टवॉच आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.