भूल गए हैं UAN नंबर? बस एक SMS भेजकर जानें PF का बैलेंस, पलक झपकते मिलेगी डिटेल्स
PF Balance: आपको पीएफ बैलेंस जानने के लिए अब एक SMS भेजने की जरूरत है जिससे पलक झपकते आपका पीएफ बैलेंस आपके सामने खुल जाएगा.
PF Balance: पीएफ बैलेंस पता करने के लिए अब आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है, और ना ही वेबसाइट्स पर जाकर दिमाग खपाने की जरूरत है. अब आप अपने फोन की टेक्स्ट मैसेज सर्विस का इस्तेमाल करके ही ये जान सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना बैलेंस है.
कैसे पता चलेगा PF बैलेंस
अगर आपको अपना यूएएन नंबर याद नहीं है और आप अपना नंबर भूल गए हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि अपना यूएएन नंबर भूलने के बाद भी आप आसानी से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको बस 011-229014016 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी है,लेकिन मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.इस प्रोसेस में यूएएन नंबर देने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी आपको यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए और अकाउंट में केवाईसी डिटेल्स होनी चाहिए.
आधिकारिक वेबसाइट पर देखें
आप अपना ईपीएफओ बैलेंस इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं और यहां भी आपको अपना यूएएन नंबर नहीं देना है.मतलब है कि आप बिना यूएएन नंबर के अपना ईपीएफओ बैलेंस चेक कर सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे आसान स्टेप्स में इसकी आधिकारिक वेबसाइट से अपना EPFO बैलेंस चेक कर सकते हैं.
यूएएन के बिना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें:
1: EPFO के होमपेज epfindia.gov.in पर लॉग इन करें.
2: होमपेज पर 'Click Here to Know your EPF Balance” ऑप्शन पर क्लिक करें.
3: इसके बाद आप epfoservices.in/epfo/ पर रेडिरेक्टेड हो जाएंगे और आप “Member Balance Information” पर जाएं.
4: अगले स्टेप में आप अपने राज्य का चयन करें और अपने ईपीएफओ ऑफिस लिंक पर क्लिक करें.
5.इसके बाद आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
6: इसके बाद आप 'सबमिट' पर क्लिक करें और इसके बाद आपका पीएफ बैलेंस डिस्प्ले हो जाएगा.