Google Maps: गूगल मैप्स हर किसी के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से अपने डिस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं. इसमें नेविगेशन के अलावा भी कई दमदार फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप आने एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नैविगेशन एरो बदलें: अपनी पसंद का वाहन, जैसे कार, बाइक, या स्कूटर चुनें, और नैविगेशन एरो को उस वाहन के अनुसार बदलें.
 
सीधे Google Maps से कैब बुक करें: Ola, Uber, या Rapido जैसी ऐप्स का इस्तेमाल किए बिना, सीधे Google Maps से कैब बुक करें.


दूरी और क्षेत्रफल नापें: किसी भी जगह की दूरी या क्षेत्रफल को आसानी से नापें.


पसंदीदा जगहें सेव करें: अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट, दुकानें, या पर्यटन स्थलों को सेव करें और बाद में आसानी से ढूंढें.


रिपोर्ट दर्ज करें: किसी भी दुर्घटना, जाम, या खतरनाक जगह की रिपोर्ट Google Maps पर दर्ज करें.


इन फीचर्स का इस्तेमाल कैसे करें:


नैविगेशन एरो बदलें:


Google Maps खोलें और अपनी डेस्टिनेशन सेट करें.
"Directions" पर क्लिक करें.
"More options" पर क्लिक करें.
"Vehicle" के तहत अपनी पसंद का वाहन चुनें.


सीधे Google Maps से कैब बुक करें:


Google Maps खोलें और अपनी डेस्टिनेशन सेट करें.
"Directions" पर क्लिक करें.
"More options" पर क्लिक करें.
"Ride services" पर क्लिक करें.
अपनी पसंद की कैब सेवा चुनें और बुकिंग करें.


दूरी और क्षेत्रफल नापें:


Google Maps खोलें.
उस जगह पर लॉन्ग-प्रेस करें जिसकी दूरी या क्षेत्रफल नापना चाहते हैं.
"Measure distance" या "Measure area" पर क्लिक करें.


पसंदीदा जगहें सेव करें:


Google Maps खोलें.
उस जगह पर क्लिक करें जिसे सेव करना चाहते हैं.
"Save" पर क्लिक करें.


रिपोर्ट दर्ज करें:


Google Maps खोलें.
उस जगह पर लॉन्ग-प्रेस करें जहाँ रिपोर्ट दर्ज करना चाहते हैं.
"Add a report" पर क्लिक करें.


इन फीचर्स के फायदे:


समय बचाते हैं
यात्रा को आसान बनाते हैं
सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हैं
आपके आसपास की जानकारी देते हैं