अजमेर में महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले उत्तर प्रदेश की गैंग की अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से एक मोटरसाइकिल को जब्त किया.
Trending Photos
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले उत्तर प्रदेश की गैंग के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. आरोपी अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ देशभर के अलग-अलग राज्यों में मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदात को अंजाम देते थे. मंगलवार को मामले का खुलासा सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा की ओर से किया गया.
सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि अलकनंदा कॉलोनी निवासी जय मूलचंदानी ने क्रिश्चियन गंज थाने पर 27 दिसंबर को मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़ित महिला ने दो युवकों पर चैन स्नेचिंग की वारदात करने की शिकायत दी थी. मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
यह भी पढ़ेंः Year Ender 2024: साल 2024 में इतना बदला आपका खाटू श्याम मंदिर, जानें
सीओ ने बताया कि टीम की ओर से घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को चेक किया गया, जिसमें दो बाइक सवाल बदमाशों के द्वारा वारदात करते हुए दिखाई दिए. सीसीटीवी के आधार पर टीम की ओर से बदमाशों के आने-जाने वाले रास्तों के होटल डाबो और टोल प्लाजा के कैमरे को भी चेक किया, जिसमें बदमाशों के द्वारा जयपुर तक जाने का रुट सामने आया था.
इस दौरान टीम को जांच में सामने आया कि बदमाशों के द्वारा जयपुर से पानीपत जाने वाली स्लीपर बस में वारदात में उपयोग में ली गई बाइक को पानीपत भेजना पाया गया. टीम पानीपत इंडस्ट्रियल एरिया के संभावित जगहों पर तलाशी के लिए गई.
वहीं, 300 के करीब सीसीटीवी चेक करते हुए आरोपी को चिन्हित कर टीम ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश जिला सामली निवासी जोगेंद्र उर्फ बाबू (36) पुत्र अतर सिंह को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से वारदात में उपयोग में ली गई बाइक को भी बरामद कर लिया. पूछताछ में घटना के समय एक अन्य आरोपी रवि बावरिया फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी को पुलिस ने बापर्दा रखा है.
सीओ शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सामली जिले में बावरिया जाति के 12 गांव है जो आसपास में स्थित है, जहां पर गांव में इसी प्रकार की वारदात करने वालों की गैंग बनी हुई है, जो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर देश भर के विभिन्न राज्यों के शहरों में जाते हैं. वहीं, रेकी करके मौके पर महिलाओं के पहले गहने व चेन को तोड़कर फरार हो जाते हैं. गैंग के सदस्य हर बार मुकदमा लगने के बाद अपने आधार कार्ड में एडिटिंग करवा कर अपना नाम पता चेंज करवा लेते है, जिससे कि इनका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं बन पाता है.
यह भी पढ़ेंः Jodhpur News: खुद को हिंदू बता शनि मंदिर की फर्जी रसीदें काट रहे थे मुस्लिम युवक
सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि अजमेर में चेन लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश ने एमपीएस स्कूल के पास टायर शोरूम में फगल काटने की वारदात करने की कोशिश की थी लेकिन दुकानदार की सजकता के कारण यह फगल काटने में सफल नहीं हो पाए.
सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस गैंग के अपराधी लूट के अलावा फागन काटने की वारदात भी अंजाम देते हैं. फागन काटने वाले यह अपराधी बाजारों में दुकानों व शोरूम में जाकर सबसे पहले दुकानदार को 500 का नोट देते और 200 रुपये का सामान खरीदते हैं. इस दौरान एक बार समान हाथ में लेकर पसंद नहीं आने के कहकर सामान वापस दे देते हैं और रुपये वापस लेकर जेब में डाल लेते हैं.
इसी प्रकार से यह दो-तीन बार सामान लेने व देने की प्रक्रिया करते हैं और दुकानदार को बातों में उलझा कर 500 रुपये में सामान व बाकी बचे 300 ले लेते हैं. जबकि अपने द्वारा दिए गए 500 रुपये तो यह शुरू में ही दुकानदार से लेकर अपनी जेब में रख लेते हैं. सीओ ने बताया कि फागन काटना शब्द इनका स्थानीय कोड वर्ड भाषा है.