WhatsApp पर नंबर सेव किए बगैर भी कर सकते हैं चैटिंग, हर यूजर को पता होनी चाहिए ये खासियत
WhatsApp Features: WhatsApp की इस खासियत की बदौलत आप अपना समय बचा सकते हैं और किसी भी यूजर से चैटिंग कर सकते हैं.
WhatsApp Features: व्हाट्सएप पर काफी सारे फीचर ऐसे हैं जिनके बारे में शायद आप जानते नहीं है लेकिन इसे आप अपने काफी सारे काम बड़े आसान बना सकते हैं. व्हाट्सएप पर चैटिंग करने के दौरान इन फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है और काफी सारे लोग इन्हें इस्तेमाल कर भी रहे हैं और इसे अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना रहे हैं. आमतौर पर जब आपको किसी शख्स के साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग करनी होती है तब आप उसका नंबर सुरक्षित करते हैं और तब जाकर आप उसके साथ चैटिंग कर पाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस लंबे प्रक्रिया को आसान करके आप बिना फोन नंबर सुरक्षित किए हुए भी किसी भी शख्स या यूजर से चैटिंग कर सकते हैं.
दरअसल व्हाट्सएप पर अब एक ऐसी ट्रिक मौजूद है जिसकी बदौलत आप नंबर सेव किए बगैर भी किसी यूज़र से चैटिंग कर सकते हैं. अगर आप अब तक इस ट्रिक से अनजान है तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
कैसे बिना नंबर सेव किए हुए कर सकते हैं चैटिंग
अगर आप व्हाट्सएप पर किसी यूज़र का नंबर सेव नहीं करना चाहते हैं तो बस अब आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने हैं और उसके बाद किसी भी यूजर से चैटिंग की जा सकती है.
इस ट्रिक का कर सकते हैं इस्तेमाल
स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट ऐप पर जिस यूजर से बात करना चाहते हैं, उसका नंबर डायल करना होगा.
अब आपको यूजर का नंबर लॉन्ग प्रेस कर कॉपी करना होगा.
WhatsApp ओपन करना होगा.
अब मी कॉनटैक्ट पर आकर चैट बॉक्स पर नंबर पेस्ट करना होगा.
अब खुद को ही नंबर सेंड करना होगा.
नंबर सेंड करने के बाद नंबर पर सिंगल टैप करना होगा.
अब पॉप-अप विंडो ओपन हो जाएगी.
अब यहां आपको Chat या Call का ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से टैप कर सकते हैं.
जैसे ही आप इनमें से किसी एक ऑप्शन पर टैप करते हैं,आप यूजर के वॉट्सऐप चैट पेज पर पहुंच जाते हैं.