ये WhatsApp ग्रुप है खतरनाक, भूलकर भी इससे न जुड़ना, गले पड़ जाएगी आफत
Advertisement
trendingNow12506993

ये WhatsApp ग्रुप है खतरनाक, भूलकर भी इससे न जुड़ना, गले पड़ जाएगी आफत

WhatsApp Fraud: व्हाट्सएप अपने दोस्तों से कनेक्ट करने का एक मजेदार तरीका है. लेकिन, यूजफुल होने के साथ-साथ यह ऐप स्कैमर्स से भी अछूता नहीं है. स्कैमर्स इसका इस्तेमाल लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए करते हैं. लोगों के साथ ठगी करने के लिए स्कैमर फर्जी व्हाट्सग्रुप बनाते हैं. 

ये WhatsApp ग्रुप है खतरनाक, भूलकर भी इससे न जुड़ना, गले पड़ जाएगी आफत

Fake WhatsApp Group: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. लोग इसका यूज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने और ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए करते हैं. ये ऐप अपने दोस्तों से कनेक्ट करने का एक मजेदार तरीका है. लेकिन, यूजफुल होने के साथ-साथ यह ऐप स्कैमर्स से भी अछूता नहीं है. स्कैमर्स इसका इस्तेमाल लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए करते हैं. लोगों के साथ ठगी करने के लिए स्कैमर फर्जी व्हाट्सग्रुप बनाते हैं. 

HSBC बैंक ने भेजा ईमेल
HSBC बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान रहने के लिए ईमेल भेजा है. इस ईमेल में बताया गया है कि कुछ लोग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एचएसबीसी असेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड बनने का नाटक कर रहे हैं. ये ग्रुप फर्जी हैं और लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - iPhone का ये मॉडल बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, खरीदने के लिए टूट पड़े थे लोग

ईमेल में क्या लिखा है?
एक फर्जी वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है जिसका नाम "85-HSBC Global Academy" है. इस ग्रुप को बनाने वाले ने झूठ बोला है कि वह एचएसबीसी असेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के किसी कर्मचारी वेणुगोपाल मंगत से जुड़ा हुआ है. ग्रुप बनाने वाला व्यक्ति लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहा है. वह 8008723938 नंबर का इस्तेमाल कर रहा है. HSBC बैंक का कहना है कि न तो वेणुगोपाल मंगत और न ही एचएसबीसी असेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड का इस फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप से कोई लेना-देना है. 

यह भी पढ़ें - धड़ाम से गिरी iPhone 15 की कीमत, जल्दी करें ऑर्डर, कहीं हाथ से निकल न जाए ऑफर

आप अपना बचाव कैसे करें?
ऐसे किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल ना हों जो एचएसबीसी असेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड का होने का दावा करता है. किसी भी तरह की जानकारी या निवेश के लिए केवल एचएसबीसी बैंक के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट या वेबसाइट को देखें. बैंक के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर +91 8879900800 (प्रमोशनल चैनल) और +91 9326929294 (HSBC म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शनल चैनल) है. 

Trending news