Online Passport Status: अगर आपने ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लिकेशन भरा है और फिर आप पासपोर्ट एप्लिकेशन का करंट स्टेटस जानना चाहते हैं तो अब हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. दरअसल आसानी से आप पासपोर्ट के करंट स्टेटस के बारे में जान सकते हैं. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए आपको इसका प्रोसेस बता देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने Passport आवेदन का स्टेटस Online चेक करने के लिए:


1. Passport Seva वेबसाइट:


https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएं.
"Track Application Status" पर क्लिक करें.
अपना 15 अंकों का File Number और जन्मतिथि दर्ज करें.
"Track Status" पर क्लिक करें.
आपकी आवेदन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.


2. Passport Seva Mobile App:


Google Play Store या Apple App Store से Passport Seva App डाउनलोड करें.
App में Login करें.
"Application Status" पर क्लिक करें.
अपना File Number और जन्मतिथि दर्ज करें.
"Track Status" पर क्लिक करें.
आपकी आवेदन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.


3. SMS:


अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 15 अंकों का File Number टाइप करके 51969 पर SMS भेजें.
आपको आवेदन स्थिति का SMS प्राप्त होगा.


4. IVRS:


1800-258-1800 (Toll Free) या +91-11-24300666 (Landline) पर कॉल करें.
IVRS निर्देशों का पालन करें.
अपना File Number और जन्मतिथि दर्ज करें.
आपकी आवेदन स्थिति आपको बताई जाएगी.


5. PSK:


आप अपने नजदीकी Passport Seva Kendra (PSK) में जाकर भी आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं.


अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:


आप आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए [अमान्य यूआरएल हटाया गया]! का भी उपयोग कर सकते हैं.
यदि आपको आवेदन स्थिति की जांच करने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप Passport Seva Helpdesk से संपर्क कर सकते हैं.


यह भी ध्यान रखें:


आवेदन जमा करने के बाद, Police Verification (PV) और Passport Office (PO) Verification (PoV) में कुछ समय लग सकता है.
आवेदन स्वीकृत होने के बाद, Passport प्रिंट होने और डाक द्वारा भेजे जाने में 3-4 सप्ताह लग सकते हैं.


Passport बनवाने के लिए:


https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएं.
"Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport" पर क्लिक करें.
Online Form भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
Appointment Schedule करें और शुल्क का भुगतान करें.
Appointment Date पर PSK में जाएं और Biometrics Capture करवाएं.


यह भी ध्यान रखें:


Passport बनवाने के लिए आपको सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे.
आपको PSK में Biometrics Capture करवाने के लिए Appointment Date पर जाना होगा.
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी.